राजनांदगांव@जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने लगाया टिफिन बम

Share


सुरक्षाबलों की मुस्तैदी से माओवादियों के मंसूबों पर फिरा पानी
राजनांदगांव,20 जनवरी 2023(ए)।
छत्तीसगढ़ के नवीन जिला मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी के कोहका थाना क्षेत्र के ग्राम गट्टेगहन में 20 किलो का टिफि न बम सुरक्षा बल के जवानों ने बरामद किया है। नक्सलियों ने सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए यह बम प्लांट किया था। जिसे फ ोर्स ने बरामद कर लिया है।
टीम ने सर्चिंग के दौरान इस टिफि न बम को बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिगत इसे निष्कि्रय कर दिया है। नक्सलियों द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने की नियत से इसे लगाया गया था। नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरते हुए सुरक्षा बल के जवानों ने 20 किलो का टिफि न बम बरामद किया है,जिससे एसपी वाय अक्षय कुमार की निगरानी में बीडीएस की टीम ने निष्कि्रय कर दिया है।
लगातार बैकफु ट पर चल रहे नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अक्सर ऐसी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। नक्सलियों के मूमेंट की सूचना पर डीआरजी और आईटीबीपी की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी, तभी जवानों की नजर एक तार पर जा पड़ी।
जिसके बाद 20 किलो का टिफि न बम को निकाल कर निष्कि्रय किया। एसपी वाय अक्षय कुमार ने मीडिया को बताया कि पास में ही एक निर्माणाधीन पुल को नक्सली साजिश के तहत उड़ाने की बात भी कही है।
उन्होंने बताया कि- सुबह डीआरजी की पार्टी कोहका के गट्टेगहन में एरिया डोमिनेशन के लिए निकले थे। इस दौरान उन्होंने बम स्पॉट किया, जिसे घेराबंदी कर निकाला गया और बीडीएस राजनांदगांव की टीम ने डिफ्यूज किया गया।
जिसे एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबे नाकाम हो गए और फ ोर्स ने 20 किलो का टिफि न बम बरामद कर नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया और फोर्स द्वारा आसपास के जंगलों में सर्चिंग तेज कर दी गई है और अज्ञात नक्सलियों की तलाश की जा रही है।


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply