स्थाई वारंट के धरपकड़ अभियान में 101 वारंटी पकड़े गए
सूरजपुर, 20 जनवरी 2023 (घटती-घटना)।आईजी सरगुजा रेंज रामगोपाल गर्ग ने फरार स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के लिए दिनांक 4 से 20 जनवरी तक आपरेशन ईगल चलाने के निर्देश दिए थे जिसके बाद से अब तक जिले में पुलिस के द्वारा जिले सहित दिगर जिलों से 101 स्थाई वारंटियों को धर दबोचा और वारंट तामीली का शतक पूरा कर लिया है। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह सहित जिले के सभी पुलिस राजत्रित अधिकारियों के मार्गदर्शन में स्थाई वारंट तामीली के लिए चलाए गए इस अभियान में थाना-चौकी प्रभारी व उनकी टीम ने 4 से 20 जनवरी के मध्य 101 स्थाई वारंट तामील किया है।वर्षो से फरार चल रहे स्थाई वारंटी की धरपकड़ के लिए चलाए गए अभियान ऑपरेशन ईगल में सर्वाधिक 34 स्थाई वारंट थाना सूरजपुर के द्वारा तामील किया गया इसके अलावा थाना भटगांव 18, विश्रामपुर 11, प्रतापपुर 6, जयनगर 6, झिलमिली 5, रामानुजनगर 5, चांदनी 4, चंदौरा 3, ओड़गी 3, प्रेमनगर 4, रमकोला ने 2 कुल 101 स्थाई वारंट तामील किया है। छेड़छाड़, मारपीट, चोरी, नकबजनी, आबकारी एक्ट सहित विभिन्न मामलों में वर्षो से फरार स्थाई वारंटियों को पकड़ा गया। जिले के पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा लगातार इस अभियान की मॉनिटरिंग की गई। पुलिस ने पकड़े गए सभी वारंटियों को न्यायालय में पेश किया गया है।
