बैकुण्ठपुर@क्या कांग्रेस-भाजपा की आपसी लड़ाई अब परिवार के मृत लोगों तक आई?

Share

  • कांग्रेस नेता ने पूर्वी मंत्री के पुत्रों की मृत्यु को बताया भगवान की मर्जी,पूर्व मंत्री के करनी का फल
  • क्या मृत पुत्रों को लेकर कांग्रेस नेता का बयान सही,सोशल मिडिया पर जारी है बयानों का दौर?
  • राजनीतिक सुचिता जिले से जैसे पलायन कर गई,बयानों को लेकर जिले में चल रहा अलग ही दौर
  • रवि सिंह-
    बैकुण्ठपुर 20 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में कांग्रेस और भाजपा की आपसी लड़ाई अब व्यक्तिगत हो गई है और अब आपसी वैमनस्य इतना बढ़ चुका है की आपस में एक दूसरे पर ऐसे भी शब्द प्रहार किए जा रहे हैं जिसमें परिवार के उन सदस्यों को भी बयानों में नहीं छोड़ा जा रहा है जिनकी मृत्यु हो चुकी है या जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। ऐसा ही एक बयान पूर्व मंत्री पूर्व भाजपा विधायक बैकुंठपुर के लिए दिया गया है जिसके अनुसार पूर्व मंत्री के पुत्रों की मृत्यु का कारण पूर्व मंत्री की ही करनी है और इसीलिए उन्हें दण्ड ईश्वरीय मिला है कहना यह चाहा गया है।
    वैसे इस बयान को लेकर यदि देखा जाए तो इसे सही नहीं कहा जा सकता क्योंकि किसी के पुत्रों का निधन या किसी के पति का निधन उसके लिए बहोत बड़ी क्षति होती है और जो मानसिक होती है साथ ही यह क्षति उसको जीवन भर सताती रहती है और उसे बेचैन करती रहती है ऐसे में यदि यह कहा जाए की किसी के पुत्रों की मृत्यु उसकी करनी की वजह से हुई है यह गलत है वहीं यह ईश्वरीय व्यवस्था अनुसार भी सही नहीं है कहना क्योंकि जो आया है जिस किसी को जीवन मिला है उसका जाना भी तय है और वह कितने दिनों तक जीवन जी सकेगा यह पूर्व से ही तय होता है ऐसे में किसी को किसी के मृत्यु का कारण बताना बिलकुल सही नहीं कहा जा सकता खासकर किसी के पुत्रों की मृत्यु का कारण उसके पिता को बताना बिलकुल सही नही है यह कहना गलत नहीं होगा। पूर्व मंत्री भईयालाल राजवाड़े वैसे भी अपने मंत्री रहने के दौरान लोगों के मददगार रहें हैं और वह लगातार जिले सहित पूरे प्रदेश के मरीजों की मदद उस समय निस्वार्थ करते आए जिन्हे भी इलाज की जरूरत थी और जब वह मंत्री थे। पूर्व मंत्री ने पार्टी विचारधारा को किनारे करते हुए सभी की मदद की और कभी भी अपने यहां पहुंचे किसी मरीज को इसलिए उन्होंने वापस नहीं लौटाया क्योंकि वह अन्य किसी दल का है। पूर्व मंत्री की सेवाभाव के साथ की गई मरीजों की सेवा को पूरा जिला या यह कहें पूरा प्रदेश मानता है और वह ऐसी भावना शायद ही उनके प्रति रखती हो जिसमे उनके पुत्रों की असमय मृत्यु उनकी करनी का फल है क्योंकि उनकी करनी कहीं न कहीं सर्व हिताय रही है।

Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply