नई दिल्ली@पेशाब कांड पर बड़ा एक्शन

Share


लगा 30 लाख का जुर्माना, पायलट का लायसेंस सस्पेंड
नई दिल्ली,20 जनवरी 2023 (ए)।
एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला के ऊपर पेशाब करने के मामले में डीजीसीए ने बड़ी कार्रवाई की है। डीजीसीए ने एयर इंडिया पर 30 लाख का जुर्माना लगाया है।
इसके साथ ही पायलट-इन-कमांड का लायसेंस भी 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है। यही नहीं डीजीसीए ने निदेशक-इन-फ्लाइट सेवाओं पर भी 3 लाख का जुर्माना लगाया है।
आपको बता दें आरोप है कि न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर के दौरान शंकर मिश्रा नाम के एक यात्री ने एक महिला के ऊपर नशे की हालत में पेशाब कर दिया था। महिला ने इसकी शिकायत क्रू मेंबरों से की थी।
लेकिन आरोपी यात्री पर कोई कार्रवाई नहीं की गई और वह आसानी से चला गया। महिला ने इसकी शिकायत टाट संस के चेयरमैन चंद्रशेखरन से की थी। जिसके कुछ दिन बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी शंकर मिश्रा को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था।
उधर महिला की शिकायत पर एयर इंडिया ने जांच का आदेश दे दिया था। जांच कमेटी ने शंकर मिश्रा के ऊपर 4 महीने का बैन लगा दिया था।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply