सूरजपुर, 20 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। सामाजिक कार्यकर्ता व युवा कांग्रेस के नेता दीपक कर ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर जिले के स्कूलों की स्थिति व शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की मांग की है । ज्ञापन में कहा गया है कि जिले के विभिन विकाशखण्डों जैसे प्रेमनगर,रामानुजनगर,और सूरजपुर के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों की स्थिति काफी खराब है ,सर्व शिक्षा अभियान में इन स्कूलों पर काफी ध्यान दिया गया है इसके बावजूद कुछ शिक्षकों की लापरवाही के कारण बच्चो की पढाई उचित तरीके से नही हो पा रही है । स्कूल के शिक्षक कभी समय पर स्कूल नही आते तो कही शिक्षक नाममात्र के लिए स्कूल आते है और बच्चो को पढ़ाते ही नही ,तो कही स्कूल ही कभी कभी नही खुलता ,इस तरह की समस्याए ग्रामीण क्षेत्रो के स्कूलों में बनी हुई है जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चो की शिक्षा की गुणवाा सही रूप से नही हो पा रही है और सुधार नही हो पा रहा है । इसी तरह की समस्याए लगभग ग्रामीण क्षेत्रों के साशकीय स्कूलों में बनी हुई है । इस समस्या पर गहराई से ध्यान देते हुए साशकीय स्कूलों की व्यवस्था को सुधारने की मांग की है।
