अंबिकापुर, 20 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज अंबिकापुर में हो रही है। इससे पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव के काफिले में शामिल एक वाहन गुरुवार की देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रदेशाध्यक्ष के काफिले के साथ एक वाहन क्रमांक- सीजी 29 ए-6246 में प्रधान आरक्षक रविशंकर प्रसाद 55 वर्ष, आरक्षक रामदेव प्रसाद 44 वर्ष, प्रदीप 29 वर्ष व ड्राइवर अनिल पैंकरा 32 वर्ष सवार थे। काफिला रात करीब 1 बजे उदयपुर नर्सरी से लगे खरफरी नाला के पास पहुंचा ही था कि ड्राइवर ने उस पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट गई। हादसे में प्रधान आरक्षक रविशंकर प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीनों जवान घायल हो गए। हादसे में ड्राइवर अनिल पैंकरा गंभीर रूप से घायल है। काफिले में शामिल अन्य लोगों द्वारा 108 के माध्यम से घायल जवानों को उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव के अलावा उदयपुर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एसडीओपी अखिलेश कौशिक व उदयपुर थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे भी इलाज के दौरान मौजूद रहे।
उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने घायल जवानों को तत्काल इलाज शुरु किया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल जवानों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि घायल ड्राइवर अनिल पैंकरा के सीने, गले व कमर में गंभीर चोटें आई हैं।
Check Also
मनेन्द्रगढ़@होटल हसदेव इन के संचालक ने मंत्री के पीए से हस्तक्षेप करा अतिक्रमण हटाने दो दिन का समय मांगा पर हटाया नहीं
Share होटल हसदेव इन अतिक्रमण मामला,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने प्रशासन पर निष्कि्रयता का लगाया आरोप …