अंबिकापुर@प्रतीक्षा बस स्टैंड में 5 किलो गांजा बेचते दो सगे भाई गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर, 20 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। प्रतीक्षा बस स्टैंड में गांजा बेचने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 5 किलो ग्राम गांजा जत किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दी है।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थो की बिक्री करने वाले तस्करों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व मे प्रतीक्षा बस स्टैंड सहायता केंद्र प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय को मुखबीर से सुचना मिली की बस स्टैंड मे 2 संदिग्ध व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है। जो तत्काल पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध आरोपियों की बताये हुए पहनावे एवं हुलिए के आधार पर पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया, संदेहियो से पूक्षताक्ष करने पर अपना नाम विजय नामदेव, ओम प्रकाश यादव साकिन साीपारा का होना एवं दोनों संदेही आपस मे सगे भाई होना बताये, संदेहियो के कजे मे रखे सफ़ेद प्लास्टिक रंग के झोला मे रखे समान के बारे मे पूछताछ करने पर सतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर आरोपियों के कजे मे रखे झोला की तलाशी ली गई, तलाशी के दौरान थैला मे मे रखा 5 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया, उक्त गांजा के सम्बन्ध मे आरोपियों से पूछताछ करने पर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किया गया, आरोपीयों के विरुद्ध सदर धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफतार कर न्यायिक रिमांड मे भेजा जाता हैं।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply