एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से अगुवानी,
होटल में छत्तीसगढ़ से किया गया स्वागत,
रायपुर ,19 जनवरी २०२३ (ए)। भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम रायपुर पहुंच गई है। एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद टीम के खिलाड़ी पहले से खड़ी बस में सवार हो गए। बस से वे होटल मेरियेट रवाना गए। होटल में छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों ने खिलाçड़यों का स्वागत किया।
