कोरबा, 19 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर कोरबा जिले में अवैध नशे के विरुद्ध निजात अभियान संचालित किया जा रहा है । इस अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी उरगा द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुदुरमाल में विद्यार्थियों को अवैध नशे से होने वाले वाले नुकसान के बारे में बताकर नशा मुक्त समाज एवं परिवार बनाने की अपील की गई ढ्ढ विद्यार्थियों से अपील किया गया की स्वयं भी नशे से दूर रहे साथ ही अपने परिवार व आसपास कोई नशा करता हो तो उसको नशे के नुकसान के बारे में बता कर नशा छोड़ने हेतु प्रेरित करे । साथ ही छ ग शासन द्वारा संचालित हमर बेटी हमर मान के अंतर्गत छात्र, छात्राओं को सामान्य कानून की जानकारी , गुड टच बैड टच , अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी, यातायात नियमों का पालन करने सहित विभिन्न कानूनी जानकारियां दी गई । वहीँ इस अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी कटघोरा द्वारा बालक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटघोरा के छात्रों को अवैध नशे से होने वाले वाले नुकसान के बारे में बताकर नशा मुक्त समाज एवं परिवार बनाने की अपील की गई।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …