सुरजपुर, 19 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। जिले के विद्यार्थियों के बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत लाने एवम प्रवीण सूची में जिले के विद्यार्थियों को सम्मलित कराने के उद्देश्य से कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा, संयुक्त संचालक हेमंत उपाध्याय एवम जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय के निर्देशन में विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है।जिसके अंतर्गत विषय विशेषज्ञों के द्वारा सभी विषयों का प्रश्न बैंक तैयार कराया गया है जिसे शिक्षकों के द्वारा नियमित रूप से अभ्यास कराया जा रहा है।कमजोर विद्यार्थियों का चिन्हांकन कर उन्हें विशेष तौर पर अभ्यास कराया जा रहा है।शिक्षकों के द्वारा अभ्यास पुस्तिका का नियमित जांच,मूल्यांकन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा उनके अधीनस्थ अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है।इस क्रम में पंडित भारद्वाज विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रामानुजनगर के द्वारा विकास खंड के हाईस्कूल, हायर सेकंडरी स्कूल देवनगर, बालक रामानुजनगर, कन्या रामानुजनगर, कृष्णपुर, अगस्तपुर,गोपीपुर, स्वामी आत्मानन्द भुवनेश्वरपुर का निरीक्षण किया गया, विकास खंड के एबीईओ,बीआरसी के द्वारा अन्य विद्यालयों का अवलोकन किया गया।बोर्ड परीक्षा की तैयारी से संबंधित उच्च कार्यालय से दिए गए निर्देशों को पालन करने ,विद्यार्थियों को कठिन प्रश्नों का नियमित अभ्यास कराने, कमजोर विद्यार्थियों को विशेष रूप से अध्यापन तथा अभ्यास कराए जाने का अवलोकन किया गया।सभी विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा की अच्छे तरीके से तैयारी कराया जा रहा है।
बी ई ओ पंडित भारद्वाज के द्वारा परीक्षा पर चर्चा के दौरान विद्यार्थियों को हौसले को बढ़ाते हुए संकल्प दिलाया गया कि हम विद्यालय में नियमित रूप से उपस्थित होंगे,परीक्षा की तैयारी ईमानदारी पूर्वक पूरी मेहनत के साथ करेंगे।परीक्षा से डरने की आवश्यकता नहीं है बल्कि इसे उत्साह पूर्वक उत्सव के रूप में लेवें।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …