प्रतापपुर@फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी करने वाले के ऊपर सख्त कार्यवाही की मांग

Share

  • सोनू कश्यप –
    प्रतापपुर , 19 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी करने वाले के ऊपर सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर सूरजपुर कलेक्टर को जन चौपाल में मामला की जांच के लिए सोनामती जायसवाल पति जमुना प्रसाद ने ज्ञापन सौंपकर बताया कि गुलाबकुँवर पति ,स्व,चित्र प्रसाद जयसवाल चाचीदाढ़ निवासी, के पति चित्र प्रसाद जयसवाल शिक्षा विभाग में भृत्य के पद में पदस्थ थे जिनके सेवाकाल में ही मृत्यु होने से उनके पत्नी गुलाबकुँवर को अनुकंपा नियुक्ति के आधार पर 2013 में भृत्य के पद पर नौकरी पदस्थापना दी गई
    तथा नियुक्ति के समय शासन के आदेश अनुसार दस्तावेज पेश की गई जिसमें कक्षा 5वी की अंकसूची के आधार पर तथा अंकसूची में काट छांट करते हुए गुलाबकुँवर ने अपनी बहन परानकुंवर के अंकसूची को खुद का बताके फर्जी तरीके से दूसरे के अनुसूची को अपना बताकर अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त की गई जबकि गुलाबकुँवर दूसरी कक्षा तक पढ़ी हुई है अपने बहन का अंकसूची के आधार पर छल कपट करते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार कर सर्विस संबंधित अभिलेखों में प्रस्तुत की गई जो अपराधिक श्रेणी के अंतर्गत में आता है
    तथा उपरोक्त फर्जी नियुक्ति निरस्त करने के संबंध में आवेदिका द्वारा कलेक्टर महोदया के समक्ष 2 बार जन चौपाल में इसकी शिकायत की गई तथा कलेक्टर महोदय ने मामले का निष्पक्ष जांच के लिए जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर से प्रतिवेदन मंगाया बिना अंकसूची का जांच किए बगैर जिला शिक्षा अधिकारी ने आनन-फानन में मिलीभगत कर मामले के सत्यता की जांच किए बगैर अनुकंपा नियुक्ति की पात्रता को सही बता दिया। इस जवाब से संतुष्ट नहीं होने के कारण पुनः कलेक्टर के समक्ष में ज्ञापन सौंपकर मामले का गंभीरता से जांच करने एवं अंकसूची के जांच आधार पर अपराधिक मामला दर्ज करने की मांग किए हैं जिस पर कलेक्टर ने भी मामला का जांच का आश्वासन देते हुए सत्य पाए जाने पर कार्यवाही की बात कही है।

Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply