बैकुण्ठपुर@सेवानिवृत्त हुए व्याख्याता अबरार खान के लिए बरदिया संकुल ने आयोजित की विदाई समारोह

Share

बैकुण्ठपुर 19 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। शांत व सरल मिजाज वाले बरदिया हायर सेकेंडरी स्कूल के पूर्व प्रभारी प्राचार्य अबरार खान सेवानिवृत्त होने पर बरदिया संकुल केंद्र द्वारा शिक्षक सम्मान व विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जहां सेवानिवृत्त हुए व्याख्याता शिक्षक अबरार खान को शिक्षकों ने नम आंखों से विदाई थी और कहा कि भले ही हुए कार्य से सेवानिवृत्त हो गए हैं पर उनका स्वभाव और उनकी कार्यशैली हमेशा ही शिक्षकों के लिए प्रेरणादायक रहेगी।
संकुल स्रोत केन्द्र बरदिया में शिक्षक सम्मान, आभार एवं अर्द्धवार्षिकी आयु पूरा कर सेवानिवृत्त होने पर संकुल परिवार की ओर से भव्य भाव भिनी विदाई समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत सदस्य बिहारी लाल राजवाड़े, कार्यक्रम के अध्यक्षता की अनिल कुमार सिंह (वर्तमान प्राचार्य), कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मो. अबरार खान (पूर्व प्रभारी प्राचार्य) थे, बृजेन्द्र प्रसाद सुशवाहा (पूर्व प्रधानपाठक बरदिया), शिवदास साहू (पूर्व उच्च श्रेणी शिक्षक क बरदिया, रमेश कुमार देवांगन वर दिया, राम चरण यादव बरदिया उपरित रहे। मुख्य अतिथि भी बिहारी लाल राजवाड़ ने अपने उद्बोधन में सेवानिवृत्त व्याख्याता (पूर्व प्रभारी प्राचार्य शा. 30 मा0 कि बरदिया) अबरार खान की जमकर तारिक की गई। उन्होंने बतलाया कि किस तरह ग्राम के विद्यालय के लिए शैक्षणिक व्यवस्था को सुधारने में अपना योगदान दिया, जिसके लिए पूरा ग्राम उनका आभारी व ऋणी रहेगा। उन्होंने आयोजन के लिए संकुल परिवार को साधुवाद दिया और आयोजन को एक उत्तम उदाहरण बताया। अपने उद्बोधन में सेवा निवृत व्याख्याता अबरार खान (पूर्व प्रचार्य) ने वडी कृतज्ञता से विदाई को लेकर अपने वकतव्य सभी को सामने रखे और उन्होंने कहा कि मुझे जिस तरह से सम्मान व विदाई दी जा रही है। वह मेरे लिए अविश्वमणीय पल है न भूल पाने वाले पल हैं, और मैं कह सकता हूँ कि मुझे बड़ी आत्मीयता के साथ विदा किया जा रहा है। वह प्रेम, अपार स्नेह जो मेरे प्रति संकुल परिवर सहित ग्रामवासियों में है वह मैं महसूस कर पा रहा हूँ। व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द ही नहीं हैं। इस अवसर पर सेवा निवृत प्रधान पाठक बृजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा, शिवदास साहू (मा0 भा0 बरदिया) ने भी सभी को सम्बोधित किया और सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया, प्रधान पाठक जिन्हें सम्मानित किया गया, जिसमें सुमंत कुमार राजवाड़े, रूपेश सिंह, श्रीमती वर्षा शर्मा, श्रीमती शांति काशीपुरी, अशोक कुमार, राकेश प्रसाद पैकरा, मेहरून निशा सामिल रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख भागीदार शिव प्रसाद साहू, नितिन शर्मा, वंदना शर्मा, भूपेन्द्र सिंह, नूतन सिंह, संतोष यादव, हखश साहू, रामनारायण कुशवाहा, सुमन सिंह, किशोर बरखा कृष्णनारायण सोनवानी, फिरोज खान, शिव कुमार कुशवाहा, शंकर प्रताप राजवाड़, सोनिया उपाध्याय, लालदेव सिंह, विनोद कुमार, राकेश सिंह, माधवी सिंह, कल्लू राम, बसंत राजवाड़, पतिराम देवांगन, कृष्णा दुबे एवं शासकीय, अशासकीय विद्यालयों के छात्र- छात्राओं, अभिभावक, माता-पितासो एवं ग्रामवासियों की अहम् उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply