कोरबा@किसी भी समाज के सर्वांगीण विकास हेतु समाज के सभी सदस्यों को शिक्षित होना अति आवश्यकःमहापौर राजकिशोर प्रसाद

Share


कोरबा, 18 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। कोरबा उद्गार कुशवाहा समाज द्वारा आयोजित नववर्ष मिलन समारोह के आयोजन अवसर पर कुशवाहा समाज कल्याण समिति जिला कोरबा के अध्यक्ष एवं नगर पालिक निगम कोरबा महापौर राजकिशोर प्रसाद ने स्वागत उद्बोधन के साथ समाज के गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक समरसता एवं एकजुटता के साथ संगठन को मजबूती प्रदान किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने समाज की विभिन्न गतिविधियों के संचालन के लिए सामुदायिक भवन निर्माण हेतु अपने महापौर मद से दिए गए 10 लाख रूपये एवं कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल के विधायक मद से दिए गए 20 लाख रूपये के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि, इस कार्य की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अति शीघ्र निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगढ्ढ। वहाँ उपस्थित स्वजातीय बन्धुओं ने करतल ध्वनि के साथ खुशी जाहिर की और कोरबा विधायक एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं महापौर को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित जिले के पुलिस कप्तान संतोष सिंह द्वारा इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा गया कि ,सभी व्यक्ति को अपने समाज के साथ जुड़ कर रहना चाहिए। अपने बच्चों के शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का आह्वान करते हुए कहा कि, हम भले एक रोटी कम खा ले, एक कपड़ा कम पहन ले लेकिन बच्चों के शिक्षा के लिए कोई कोताही ना करें। कोरबा जिले में पुलिस विभाग के द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति के लिए “निजात” कार्यक्रम एवं सड़क सुरक्षा के लिए “हिफाजत’ अभियान की जानकारी भी उनके द्वारा दी गई।
उद्बोधन कर्ताओं में अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ए.एल.वर्मा, कुशवाहा कल्याण समिति के संरक्षण श्री आर.एस. सिन्हा, एवं केदार मण्डल, रायगढ़ से श्री राजेश्वर सिंह अध्यक्ष सम्राट अशोक क्लब, रायगढ़ से संजय सिंह, एस.पी. मेहता तथा मरवाही पेंड्रा से डी.आर. कुशवाहा व्याख्याता प्रमुख है। इस मिलन समारोह में महिलाओं, बच्चों के लिये अलग-अलग खेल का आयोजन किया गया, जिसमे सभी ने भाग लिया साथ ही विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गये ढ्ढ इसके साथ ही साथ मेधावी छात्र-छात्राओं को 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में स्वजातिय बंधुओं में राजेन्द्र प्रसाद, रमाशंकर कुशवाहा,श्री पति सिंह, राजेन्द्र सिंह, मनीष मेडिकल कोरबा, बी.एन. सिंह अयोध्यापुरी, रामसजीवन मौर्य बांकीमोंगरा, दुर्गा प्रसाद महतो, सुतर्रा, सुमन वर्मा शिक्षिका, अमित कुशवाहा केन्द्रीय जीएसटी विभाग, अधिवक्ता श्वेता कुशवाहा, श्रीमति उषा देवी, श्रीमति लीला देवी, कुशवाहा समाज महिला प्रकोष्ट की अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंह सहित जिले भर से आए भारी संख्या में कुशवाहा समाज के सदस्य शामिल हुये। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अमरीका मेहता, धनंजय कुशवाहा, इंजि. प्रताप सिंह, विपीन वर्मा, कौशल कुशवाहा, अजय प्रसाद, सुजित मेहता, संजय कुशवाहा का सराहनीय योगदान रहा।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply