गुप्त तरीके से पहुंचाई जा रही थी विदेश
क्राइम ब्रांच ने आरोपी को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली,18 जनवरी 2023 (ए)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने वित्त मंत्रालय से संबंधित संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोप में एक जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। डेटा एंट्री ऑपरेटर सुमित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सुमित पर वित्त मंत्रालय की संवेदनशील जानकारियों को विदेश पहुंचाने का आरोप है।
ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत केस दर्ज
मामले को लेकर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बताया कि तलाशी के दौरान आरोपित से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। क्राइम ब्रांच ने ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
आईएसआई के हनीट्रैप में फंसा विदेश मंत्रालय का ड्राईवर पाकिस्तान भेजने लगा भारत की खुफिया जानकारी हुआ गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों की मदद से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भारत की खुफिया जानकारी मुहैया कराने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित विदेश मंत्रालय में एक ड्राइवर है।
आरोपित को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसएआई ने हनीट्रैप में फंसा लिया था। जिससे वह भारत की गोपनीय और संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था। पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर उससे अन्य जानकारी जुटा रही है। साथ ही सुरक्षा एजेंसियां भी पता लगाने में जुटी हुई हैं कि उसने अब कौन कौन सी इन्फोर्मेशन (जानकारी) पाकिस्तान को दी है।
किसी पूनम शर्मा या पूजा को भेज रहा था जानकारी
पुलिस का कहना है कि ड्राइवर को जवाहरलाल नेहरू भवन से गिरफ्तार किया गया है। वह पैसों के बदले पाकिस्तान को गुप्त सूचनाएं और दस्तावेज मुहैया कराता था। बताया गया है कि वह जिस व्यक्ति को जानकारी देता था, वह पूनम शर्मा या पूजा के नाम से जुड़ा हुआ था। यह मामला हनीट्रैप का माना जा रहा है।
पाकिस्तान की थी जासूस महिला
सूत्रों के मुताबिक, पकड़ा गया ड्राइवर पाकिस्तान की एक महिला जासूस को विदेश मंत्रालय से जुड़ी जानकारियों को भेज रहा था। वह जिस महिला के संपर्क में था, वह बताती थी कि वह कोलकाता में रहती है।
Check Also
इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे
Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …