अंबिकापुर,@दादी महिला मंडली द्वारा 13 दिवसीय अखंड मंगल पाठ का समापन

Share


अंबिकापुर, 18 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। दादी राणी सती मैया की आशिम कृपा से दादी महिला मंडली अंबिकापुर द्वारा गांव गांव शहर शहर जाकर दादी महिमा की चर्चा की अलख जगाने 13 अखंड मंगल पाठ भिन्न भिन्न जनपदों में करने का संकल्प लिया था , उसे 3 जनवरी को दादी मंदिर में मंगल पाठ गायन एवम पूजा अर्चना कर श्री गणेश किया गया 4 जनवरी से लगातार राजपुर, उदयपुर, भैयाथान, लखनपुर, मनेंद्रगढ़, बतौली, लुण्ड्रा, सूरजपुर, प्रतापपुर, डांडगांव, बैकुंठपुर, बरियों और सीतापुर में निर्विघ्न पूरा किया गया। महिला मंडली की अध्यक्ष राजरानी अग्रवाल ने बताया कि जहां जहां मंगल पाठ करने गए पूर जोर तैयारी कर रखी थी एवम दादी भक्तों में उत्साह प्रत्यक्ष दिखाई दे रहा था , आत्मीय भाव से स्वागत हुआ यह सब निर्विघ्न समापन होने के उपलक्ष्य मे मंगलवार को दादी मंदिर सतीपारा अंबिकापुर में धूमधाम से मंगल पाठ गायन कर पूर्णाहुति के पश्चात भंडारे का आयोजन हुआ।सभी महिला मंडली की बहनों ने प्रत्येक क्षेत्रों में जाकर मंगल पाठ किया , सांथ ही सभी ग्रामीण बहनों को जिन्होंने पाठ में हिस्सा लिया माता रानी से निवेदन किया कि सभी भक्तों पर आशीर्वाद सदैव बनाये रखें ।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply