मनेद्रगढ@क्या मनेंद्रगढ़ विधायक के समर्थकों का एक ही नारा सारे मनेंद्रगढ़ के शासकीय दीवार हमारा?

Share

  • कांग्रेस विधायक द्वारा रेलवे की दीवारों पर वॉल पेंटिंग,मनेंद्रगढ़ के हर सरकारी दीवारों पर विनय।
  • मनेंद्रगढ़ विधायक के समर्थक अभी से ही चुनाव प्रचार में जुट गए हैं सरकारी दीवारों पर कब्जा करने लगे है।
  • घटती-घटना खबर के बाद बीजेपी एक बार फिर जाग गई है और फिर से प्रचार का विरोध करने लगी है।
  • एमसीबी जिले के भाजपाई एकजुट होकर रेलवे के सहायक मंडल इंजीनियर को ज्ञापन सौप कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

रवि सिंह-
मनेद्रगढ 18 जनवरी 2023  (घटती-घटना)। नवीन जिले एमसीबी के मनेंद्रगढ़ विधायक के समर्थक के लिए विधानसभा चुनाव आ गया है और वह अपने विधायक के प्रचार प्रसार में इतने जोरों शोरों से जुड़ गए हैं कि उन्हें शासकीय व निजी समझ में नहीं आ रहा है पहले उन्होंने नेशनल हाईवे के नियम विरुद्ध उनके जेब्रा पेंटिंग को खराब कर अपने विधायक का प्रचार प्रसार किया और अब रेलवे को भी निशाना बना लिया है रेलवे के दीवार पर भी विनय ही छाए हुए हैं लगता है मनेंद्रगढ़ विधायक के समर्थक का एक ही नारा है मनेंद्रगढ़ का सारा दीवार हमारा है। पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग 43 की दीवारों पर वाल पेंटिंग को लेकर भाजपाइयों ने चेतावनी तो दी थी पर चेतावनी के बाद मामला ठंडे बस्ते में दिख रहा था, क्योंकि विरोध करने वाले हैं कांग्रेस के साथ खड़े दिख रहे थे जिसके बाद घटती-घटना ने खबर प्रकाशित कर एक बार फिर से भाजपाइयों को याद दिलाया है जिसके बाद भाजपाइयों ने फिर से अपना विरोध दर्ज कराने इस बार रेलवे अधिकारी के पास पहुंचे, अब यह देखना है कि इस बार भी सिर्फ यह चेतावनी देकर ही शांत हो जाएंगे या फिर आगे कोई उग्र प्रदर्शन करेंगे।
राष्ट्रीय राजमार्ग 43 की दीवालो पर वॉल पेंटिंग के मुद्दे पर किरकिरी कराने के बाद कांग्रेस विधायक के द्वारा रेलवे की दीवारों पर अब वॉल पेंटिंग कराकर अपना प्रचार करने का प्रयास किया गया परंतु लगता है कि अब इसमें भी विधायक जी की किरकिरी होगी। एक मुद्दा अभी शांत हुआ नहीं था कि अब रेलवे की दीवारों पर विधायक जी के बड़े-बड़े प्रचार लिखे नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि रेलवे की संपत्ति पर बिना अनुमति इस तरह का प्रचार कानूनी दंडनीय अपराध है। मगर विधायक जी मानो कानून की धज्जियां उड़ाने पर आमादा है। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंकुर जैन के नेतृत्व में आज सहायक मंडल इंजीनियर रेलवे को रेलवे की दीवारों पर कांग्रेस पार्टी द्वारा जो प्रचार किया जा रहा है उसके संबंध में ज्ञापन दिया गया और मांग की गई कि इस मुद्दे पर तत्काल कार्यवाही करते हुए दीवारों से विज्ञापन हटाया जाए, इसका हर्जाना विधायक महोदय से लिया जाए एवं अपराधिक मामला दर्ज किया जाए। रेलवे द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर इन दीवारों पर सफेद रंग कराया जाता है परंतु कांग्रेस विधायक के द्वारा राष्ट्रीय राज्य मार्ग, रेलवे की संपत्ति एवं पब्लिक प्रॉपर्टी पर वॉल पेंटिंग्स करा कर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अंकुर जैन,भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष सरजू यादव, पार्षद सुनैना विश्वकर्मा, लखनलाल श्रीवास्तव, अल्पसंख्यक मंडल महामंत्री इकबाल सिंह, बलाल अख्तर, रामधुन जयसवाल, प्रमोद बंसल, विवेक अग्रवाल, आनंद ताम्रकार, रितेश ताम्रकार, अमित नायर, रिचेन सिंह, ईशा दास, प्रखर जायसवाल, आलोक जयसवाल, आशीष मजूमदार, गीता पासी, जेके सिंह, अलका विश्वकर्मा, बबीता दुबे, अंजना विश्वकर्मा, सभाजीत यादव, भरत दुबे आदि उपस्थित रहे।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply