कोरबा@शराब के नशे में वाहन चला रहे 65 वाहन चालकों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

Share


कोरबा 17 जनवरी  2023  (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध जारी ‘निजात’ अभियान के तर्ज पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु सड़क सुरक्षा, जागरूकता एवं कार्यवाही अभियान ‘हिफाजत’ प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने हेतु जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं , जिसके अंतर्गत वाहन चालकों को शराब के नशे में वाहन न चलाने , वाहनों के दस्तावेज कंप्लीट रखने ,यातायात नियमों का पालन करने ,हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने जैसे बुनियादी समझाइश दी जा रही है ढ्ढ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही किया जा रहा है। शराब के नशे में वाहन चलाना सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण पाया गया है ढ्ढ जिसके फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक कोरबा द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त एवं कड़ी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं । पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश प रात्रि में संपूर्ण जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत  सभी थाना चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में नाकेबंदी लगाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की गई ढ्ढ संपूर्ण जिले में 5000 से अधिक वाहनों की जांच की गई जिनमें 65 वाहन चालक शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाए गए ढ्ढ जिनके विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर वाहनों को जब्त किया गया , जिन्हे माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने सभी पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा है कि सड़क दुर्घटनाओं की संख्या और मौतों में कमी लाना कोरबा पुलिस की पहली प्राथमिकता है, अतः यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा ढ्ढ उनके विरुद्ध कठोर से कठोर दंडात्मक कार्यवाही किया जाए एवं शराब पीकर वहां चलने वाले सभी चालकों  के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन हेतु  जिला परिवहन अधिकारी को प्रतिवेदन भेजा जाएगा ।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply