कोरबा@विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने नई योजना का आगाज

Share

कोरबा 17 जनवरी  2023  (घटती-घटना)। कोरबा जिले के सभी ग्राम पंचायत व उनके आश्रित गांव सहित नगरीय निकाय व मजरा टोला यानी नई बस्तियों में बिजली की लचर व्यवस्था में बदलाव देखने को मिलेगा। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी व बरसात के दिनों में होने वाली बिजली की समस्या से मुक्ति मिलेगी। गर्मी व बरसात के दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में कई कई दिनों तक बिजली बंद की समस्या रहती थी ये समस्या लगभग दूर होगी, लेकिन इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को दो साल का इंतजार करना होगा, क्योंकि बिजली व्यवस्था के सुधार कार्य का काम फरवरी 2023 से शुरू होगा जो दो साल तक चलेगा। इस काम को कंपनी 2 साल में पूरा करेगी। बता दें कि जिले में लगभग 126 करोड़ की लागत से पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र सुधार योजना (रिवेम्प ड्रिस्ट्रीबूशन सेक्टर स्ट्रेन्थ स्कीम आरडीएसएस) के तहत जिले के सभी डिवीजन के गांवों व शहरों में बिजली की व्यवस्था में सुधार की जाएगी। इस काम का शुरूआत फरवरी माह से होगा। इसके लिए टेंडर जारी हो गया है। 126 करोड़ का काम दो फेस में पूरा होगा। पहले फसे में जर्जर कंडक्टर बदले जाएंगे वहीं दूसरे फेस में नए उपकेंद्र तैयार होंगे। इसके अलावा मजरा टोल यानी नई बस्तियों का सर्वे भी किया जाएगा। इस नई योजना से बिजली व्यवस्था के सुधार होने के बाद से जहां एक ओर ग्रामीणों को राहत मिलेगी वहीं सबसे ज्यादा बिजली विभाग के कर्मचारियों को भी राहत मिलेगी। बारिश व गर्मी के दिनों में फाल्ट खोजने में इन्हें परेशानी नहीं होगी। आरडीएसएस योजना के संबंध में विद्युत विभाग के प्रोजेक्ट ईई अभिमन्यु कश्यप ने बताया कि इस योजना की शुरुआत हो गई है। ठेकेदार को टेंडर मिल गया है। सिंचाई व घरेलू कनेक्शन होंगे अलग वर्तमान में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में घरेलू व सिंचाई के लिए कृषि पंप के लिए एक ही फीडर से कनेक्शन दिया गया है। गर्मी के दिनों में फसलों की सिंचाई के लिए कृषि पंप का उपयोग 24 घंटे किसान करते है, इसका असर घरेलू कनेक्शन में पड़ता है। ग्रामीण लो-वोल्टेज की समस्या से आए दिन जुझते रहते हैं। इस योजना से घरेलू व सिंचाई के लिए पंप का कनेक्शन अलग-अलग किया जाएगा, ताकि सभी को राहत मिले।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!