- बीते दिवस पुलिस और सांसद प्रतिनिधि की ट्रक मुख्य मार्ग पर खड़ा कर ड्राइवर हुए लापता लोग घंटो रहे परेशानःसूत्र
- सांसद प्रतिनिधि जी! कम से कम सुरक्षा सप्ताह का तो रखे ख्याल
- क्यों नो एंट्री जोन में बड़ी दबंगई से सीमेंट खाली करवाते हैं सांसद प्रतिनिधि?
- सांसद प्रतिनिधि की गाड़ी खाली होने की वजह से लोगों को घंटों करना पड़ता है जाम का सामना
–रवि सिंह-
मनेंद्रगढ़ 17 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का, यह तस्वीर कुछ ऐसे ही बयां कर रही है एक गाड़ी पुलिस प्रशासन की है दूसरी गाड़ी क्षेत्रीय सांसद महोदया के प्रतिनिधि की जो गोदाम में सीमेंट खाली कर रही है, बताया जाता है कि प्रतिनिधि महोदय लगातार दिन में सत्ता बल बता कर सब्जी बाजार जाने वाले सक्रिय मार्ग पर प्रतिदिन सीमेंट लोड और खाली कराते रहते हैं, जिसके कारण भी शहर में प्रतिदिन जाम की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है पुलिस और नगर पालिका के अधिकारी के अधिकारी कार्यवाही करने से कतरा रहे हैं जिसके कारण प्रतिनिधि महोदय के हौसले बुलंद हैं और लगातार बड़ी दबंगई से मुख्य मार्ग पर ट्रकों को खड़ा कर सीमेंट लोडिंग अनलोडिंग का कार्य बड़े धड़ल्ले से कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि एक शासन-प्रशासन के दबंगता का एक प्रत्यक्ष नमूना देखने को मिला, नगर पालिका के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में जहां भारी वाहन पूरी तरह से प्रवेश वर्जित है वहां पुलिस का और सांसद महोदया के प्रतिनिधि के सीमेंट गोदाम के सामने सीमेंट खाली करता हुआ ट्रक पूरी सड़क को घंटों जाम कर रखा था जहां राहगीर काफी परेशान हो गए घंटो लोग दोनों ट्रकों को हटवाने मशक्कत करते देखे गए, बड़े इंतजार और लोगों के दबाव के बाद पुलिस की गाड़ी अंधता हटी तब कहीं जाकर मार्ग पर अन्य वाहनों सहित आम जनों का आना जाना प्रारंभ हो सका, शहर के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद महोदया के प्रतिनिधि अपने आमा खेरवा गोदाम जो मुख्य मार्ग पर पड़ता है उसमें भी आए दिन सीमेंट खाली करवाते रहते हैं जिसके कारण लोगों को अन्य दूसरे मार्ग से घूम कर आना जाना पड़ता है जिसकी शिकायत लगातार पुलिस प्रशासन सहित अन्य अधिकारियों से की गई है लेकिन किसी जिम्मेदार अधिकारी ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है, आमजन जहां काफी परेशान हैं वही जनप्रतिनिधि महोदय दिनदहाड़े धड़ल्ले से शहर के अंदर और आमा खेरवा रोड पर प्रतिदिन अपनी बड़ी-बड़ी ट्रकों को सीमेंट लोहा सहित अन्य सामग्री दिनदहाड़े खाली करवाते हैं जिसके कारण पूरे शहर के नागरिक काफी परेशान बताए जाते हैं कांग्रेस पार्टी की सरकार है लोगों को इस सरकार से काफी उम्मीदें थी सोचा था राहत मिलेगी लेकिन सांसद प्रतिनिधि सहित अन्य लोगों के इस तरह के व्यवहार ने लोगों में कांग्रेस के प्रति नकारात्मक नजरिया बढ़ता दिख रहा है।
सरदार जी का आमा खेरवा गोदाम की वजह से सड़क पर दिन भर रहता है जाम
सरदार जी का आमा खेरवा गोदाम की सड़क तो दिन भर जाम रहता है, कभी सीमेंट खाली की जाती है तो कभी छोटी गाडि़यों सीमेंट लोड करती रहती हैं लोग प्रभावशाली व्यक्ति तो होने के कारण मार्ग बदलकर के चलते रहे कई बार मार्ग बदलने के दौरान गाड़ी बैक करने में गाडीयां दुर्घटनाग्रस्त भी हुई हैं उसी मार्ग से सेंट्रल हॉस्पिटल भी जाया जाता है एंबुलेंस भी बैक करना पड़ता है इमरजेंसी में लोग हार्ने बजाते रहते हैं, ट्रक ड्राइवर और गोदाम सुपरवाइजर बड़े दबंगई से ट्रक नहीं हटाने की बात करते हैं और बताते हैं कि वह करके दूसरे रास्ते से चले जाओ अभी 2 घंटा लगेगा सीमेंट खाली होगा उसके बाद गाड़ी हटेगी, रुकना है तो रुको वरना जल्दी जाना है तो उस दूसरे रास्ते से चले जाओ ऐसी स्थिति प्रतिदिन आमा खेरवा हॉस्पिटल मार्ग पर हो रही है कांग्रेश पार्टी के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए ताकि जनता में बन रहा कांग्रेस के खिलाफ माहौल कहीं ना कहीं नुकसान का सबब न बन जाए।