बैकुण्ठपुर@क्या कांग्रेस की महिला नेत्रियों ने अपने कंधे पर निकाली पूर्व मंत्री भइयालाल की शवयात्रा?

Share

हिंदू धर्म अनुसार महिलाओं के कंधे पर नहीं निकलती शवयात्रा,रजवार समाज हुआ नाराज
रजवार समाज आहत होकर करेगा विरोध प्रदर्शन,जिला मुख्यालय में होगा उग्र प्रदर्शन
विधायक के समर्थन में कांग्रेस की महिला नेत्रियों को सामने कर कांग्रेस ने निकाल तो दी पूर्व मंत्री की शवयात्रा
अब शवयात्रा और पुतला दहन मामला कांग्रेस को ही पड़ने वाला है भारी,पूरे रजवार समाज का विरोध कांग्रेस को झेलना होगा

रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 17 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी की आरिपक्व राजनीति और वरिष्ठ कांग्रेसजनों को किनारे लगाने की जुगत ने कांग्रेस को बिखेर के रख दिया है कांग्रेसियों को विपक्ष से नहीं अपनी ही पार्टी से डर लगने लगा है सूत्रों की माने तो जिन्होंने ज्ञापन सौंपा है उन्हें इस बात भय सता रहा है कि उनके ही नेता उनके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराना चाहते हैं उन्हें पूर्व कैबिनेट मंत्री से भय कम है अपने ही पार्टी के जनप्रतिनिधि से भय बढ़ता दिख रहा है इसके पीछे की सिर्फ एक ही वजह है खुद को करीबी बनाना और दूसरे को किनारे लगाना।
बता दें की कोरिया जिले में हुए जिला पंचायत सदस्य उप चुनाव के परिणाम जैसे ही सामने आया और जैसे ही कांग्रेस इस चुनाव में तीसरे पायदान पर पहुंची वहीं पूर्व मंत्री और भाजपा के पूर्व विधायक बैकुंठपुर की पुत्रवधु को बड़ी अंतर से जीत मिल सकी और पूर्व मंत्री का कद और जनाधार फिर से सामने आया सत्ताधारी दल को झटका लगा खासकर विधायक समर्थकों को ज्यादा ही चिंतित देखा गया और उन्होंने गलती कर दी।
कांग्रेस नेताओं ने चुनाव परिणाम आने के बाद दो बड़ी गलती
कांग्रेस नेताओं ने चुनाव परिणाम आने के बाद दो बड़ी गलती की एक गलती उनसे यह हुई की उन्होंने ने अपनी ही जनपद उपाध्यक्ष का जनपद सीइओ को लेकर किए जा रहे विरोध को महत्व नहीं दिया और विरोध कर रही जनपद सीइओ को अकेला छोड़ दिया वहीं जब जनपद उपाध्यक्ष का विरोध सफल हो गया और उन्हे भाजपा का साथ मिल गया तब कांग्रेस नेताओं ने पूर्व मंत्री पूर्व भाजपा विधायक का एक बयान को लेकर पुतला दहन कर दिया और शवयात्रा निकाल दी जो उन्होंने हड़बड़ी में निकाल दी और जिसकी अनुमति भी उन्होंने प्रशासन से नहीं ली जो अब उन्ही के गले की फांस बनता नजर आ रहा है और अब कांग्रेस को जवाब देने में भी दिक्कत आ रही है और वह जवाब विहीन हो गई है वहीं अब पूरे मामले में रजवार समाज भी अपना विरोध लेकर सामने आ गया है और वह कांग्रेस पार्टी के द्वारा पूर्व मंत्री पूर्व बैकुंठपुर विधायक के पुतला दहन सहित शवयात्रा निकाले जाने मामले में अपना आक्रोश सामने लेकर खड़ा है और रजवार समाज का कहना है की हिंदू धर्म अनुसार जब महिलाओं को शवयात्रा में कंधा देने का नियम ही नही है और दहन की अनुमति ही नही है तो कैसे उनके समाज के एक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि का इतना बड़ा अपमान किया गया और वह भी इतनी बड़ी राष्ट्रीय पार्टी के लोगों द्वारा।
पूर्व मंत्री के शवयात्रा व पुतला दहन मामले में रजवार समाज का विरोध कांग्रेस को भारी पड़ सकता है
पूर्व मंत्री के शवयात्रा एवम पुतला दहन मामले में रजवार समाज का विरोध कांग्रेस को भारी पड़ सकता है और पूरा रजवार समाज यदि नाराज होता है तो बैकुंठपुर विधानसभा में कांग्रेस को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। पूर्व मंत्री के बयान के विरोध में निकाली गई शवयात्रा और पुतला दहन मामले में रजवार समाज आंदोलन करने जाने वाला है और यदि आंदोलन होता है तो यह साबित हो जायेगा की कांग्रेस का विरोध अपरिपम् राजनीति का शिकार हो गया और उन्होंने बैठे बिठाए भाजपा को नया मुद्दा दे दिया।
जनपद सीइओ को लेकर हुए विरोध जो सफल था और जिसे अपार समर्थन मिला,
क्या सफलता से सत्ताधारी दल व्यथित एवम चिंतित हुआ?
वैसे देखा जाए तो जनपद सीइओ को बचाने का ही पूरा उपक्रम कांग्रेस की तरफ से किया गया यह साबित भी हो गया वहीं भाजपा का जनपद सीइओ को लेकर किया गया विरोध जो सफल था और जिसे अपार समर्थन मिला उसकी ही सफलता से सत्ताधारी दल व्यथित एवम चिंतित हुआ और उसने पूर्व मंत्री के बयान के वायरल वीडियो की जांच नहीं की और खाली को गाली पढ़कर उन्होंने पूर्व मंत्री का शवयात्रा निकाल दिया और पुतला दहन कर दिया और जिसमे भी कांग्रेस नेताओ ने अपरिपम्ता दिखाई और महिलाओं को समाने कर दिया जिसको लेकर रजवार समाज नाराज हो गया और आंदोलन की स्थिति में जा पहुंचा। वैसे पूर्व मंत्री के बयान को लेकर जो आंदोलन पुतला दहन सहित शवयात्रा निकाली गई वह शिवपुर चरचा नगरपालिका अध्यक्ष के नेतृत्व में निकाली गई जो महिला हैं और उन्ही की तरफ से इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाएं जाने का जिम्मा लिया गया था जो कांग्रेस के गले की फांस बन गई


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply