- कोरिया की राजनीति में उपेक्षा का सिलसिला जारी,इस बार खुद स्थानीय विधायक होने वाली थी उपेक्षा की शिकार गुलाब बने सकते थे मुख्य अतिथि
- कलेक्टर को भी झुकना पड़ा महिला विधायक के सामने वरना भरतपुर सोनहत विधायक को बना रहे थे मुख्य अतिथि
- पहली बार झुमका जल महोत्सव का हो रहा आयोजन और पहले ही आयोजन में प्रशासन की किरकिरी की खबर
- खुद के जनपद क्षेत्र में हो रहे महोत्सव के आमंत्रण कार्ड से जनपद उपाध्यक्ष का नाम हुआ गायब, सोशल मीडिया में नाराजगी
- मुख्यालय की विधायक को मुख्य अतिथि ना बनाकर दूसरे जिले के विधायक को मुख्य अतिथि बनाने के मामले में आई थी नाराजगी की बात:सूत्र
- खाद्य मंत्री थे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किसी कारणवश नहीं पहुंच पाए तो कलेक्टर ने अध्यक्षता करने वाले को मुख्य अतिथि बनाने की पहल:सूत्र
- हुनर, कला और लोक संस्कृति का अद्भुत संगम झुमका महोत्सव: अंबिका सिंहदेव
- कार्यक्रम की अध्यक्षता की सविप्रा उपाध्यक्ष श्री कमरो ने, झुमका महोत्सव की दी शुभकामनाएं
- गीतों की माला और बेहतरीन संगीत पर झूमे लोग, तालियों की आवाज से गूंज उठा झुमका महोत्सव

–रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 17 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। अविभाजित कोरिया में पहली बार झुमका तट पर झुमका जल महोत्सव का आयोजन किया गया इस आयोजन को सफल बनाने के लिए दूर-दूर से कलाकार बुलाए गए, विवाद ना हो इसे देखते हुए उद्घाटन व समापन दोनों के मुख्य अतिथियों को भी अलग-अलग रखा गया, समापन व उद्घाटन के लिए आमंत्रण छपे पर आयोजन में नया मोड़ तब आ गया जब अचानक कार्यक्रम का शुभारंभ करने वाले खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का आना निरस्त हो जिस वजह से कलेक्टर ने आमंत्रण कार्ड के अनुसार अध्यक्षता करने वालों को मुख्य अतिथि व उनके नीचे वाले को इस कार्यक्रम के अध्यक्षता की जिम्मेदारी सौंपने का फैसला लिया, जो बातें स्थानीय विधायक सहित पूरे जिले के लोगों को भी पसंद नहीं आई जो गलत भी था, सूत्रों की माने तो स्थानीय विधायक ने इस बात पर आपत्ति दर्ज की जिसके बाद कार्यक्रम शुरू होने से पहले कोरिया कलेक्टर ने पूरे मामले को पटाक्षेप करने के लिए स्थानीय विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव को ही मुख्य अतिथि बनाया, वही कार्यक्रम की अध्यक्षता भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों ने किया। सोनहत विधायक को कार्यक्रम की अध्यक्षता करने की जिम्मेदारी दी गई तब जाकर मामला शांत हुआ और कार्यक्रम गरिमामई तरीके से समय पर शुरू हो सका। पर इस बात को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गरम रहा वही जनपद उपाध्यक्ष का आमंत्रण पत्र में नाम ना होने को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं जनपद उपाध्यक्ष ने तो पूर्व हुई घटना का उदाहरण भी देते हुए कहा कि क्या उन्हें भी अब जमीन पर बैठना पड़ेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कमरो ने भी जनता को प्रथम झुमका जल महोत्सव के मौके पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने शासन की कल्याणकारी उपलब्धियों की जानकारी देते हुए झुमका जल महोत्सव को पर्यटन के क्षेत्र के विस्तार में महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन, वनमण्डल अधिकारी बैकुंठपुर, जनपद के प्रतिनिधि, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में जनमानस उपस्थित रहे। शुभारंभ के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों की भी आगाज हुई। छत्तीसगढ़ी कलाकार आरू साहू के गीतों पर लोग झूम उठे। छत्तीसगढ़ी भजन के साथ ही सूफी बानगी भी सजी। तालियां बजाकर अतिथियों सहित श्रोताओं ने समां बांधा। तो स्कूली बच्चों की अद्भुत प्रस्तुतियां देख लोग जोश से भर उठे। झुमका जल महोत्सव की खुमारी का अंदाज लोगों की भीड़ देखकर लगाया जा सकता है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ी कलाकार श्री सुनील मानिकपुरी तथा श्री अनुज शर्मा की प्रस्तुती में दर्शको का मन मोहा वही ओडिसी नृत्यांगना श्रीमती पूर्णा राउत द्वारा प्रस्तुती दी गई तथा बॉलीवुड कलाकार श्री विनोद राठौर के गीतों से दर्शक झूम उठे।
झुमका जल महोत्सव पहला दिन पूरा कोरिया पहुंचा झुमका के किनारे,
महोत्सव का दिखा जोश,जुनून और उत्साह
संसदीय सचिव एवं बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव के मुख्य आतिथ्य में दो दिवसीय झुमका जल महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ आज झुमका बोट क्लब में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं विधायक भरतपुर सोनहत गुलाब कमरो ने की। झुमका जल महोत्सव का गजब उत्साह और जोश देखने को मिला जब पूरा कोरिया झुमका के किनारे महोत्सव मनाने एक साथ पहुंचा।मंचीय कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसके बाद राज्य गीत के साथ महोत्सव का शुभारंभ हुआ।
झुमका जल महोत्सव हुनर,कला और लोक संस्कृति के अद्भुत संगम के रूप में जिले की होगी अलग पहचान
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती अंबिका सिंहदेव ने जिले वासियों को प्रथम झुमका जल महोत्सव के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। उनके मार्गदर्शन में प्रशासन द्वारा आयोजित झुमका जल महोत्सव हुनर, कला और लोक संस्कृति के अद्भुत संगम के रूप में जिले की पहचान बनेगा।
विभागीय प्रदर्शनी देख अतिथियों ने की प्रशंसा, योजनाओं और विभागीय कार्यों का मॉडल
के रूप में किया अवलोकन
संसदीय सचिव श्रीमती सिंहदेव एवं सविप्रा उपाध्यक्ष कमरो ने पेंटिंग एग्जिबिशन से प्रदर्शनी की शुरुआत की। झुमका जल महोत्सव के पूर्व हुए पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा भेजी गई पेंटिंग को प्रदर्शनी स्वरूप स्टॉल में लगाया गया। इसी तरह जिला पंचायत, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य, मत्स्य आदि विभागों ने भी योजनाओं से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई। पुलिस विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल में 33वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
प्रशासन ने सही समय पर सुलझाया मसला
प्रशासन ने समय पर मामले का पटाक्षेप किया और समय पर निर्णय लेकर स्थानीय विधायक को मुख्य अतिथि बनाया जिससे कार्यक्रम समय पर आरंभ हो सका। वैसे भरतपुर सोनहत विधायक भी कार्यक्रम में पहुंचे और उन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और आम लोग समय पर कार्यक्रम की शुरुआत होने की वजह से कार्यक्रम का आनंद ले सके।

बैकुंठपुर जनपद उपाध्यक्ष हुई अपेक्षित
झुमका महोत्सव में जनपद पंचायत बैकुंठपुर की उपाध्यक्ष इसबार उपेक्षित हुई हैं उनका खुद का आरोप है की उन्हे उपेक्षित किया गया है और इसका इजहार उन्होंने सोशल मीडिया पर करते हुए लिखा है की उन्हे भी अब विरोध में जमीन पर बैठना पड़ेगा तब जाकर उनका नाम आगे से आमंत्रण पत्र सहित शिलान्यास पट्टिका में आएगा। जनपद उपाध्यक्ष वैसे तो सत्ताधारी दल की ही नेत्री हैं और वह जब उपेक्षा का आरोप लगा रही हैं तब यह समझा जा सकता है की सत्ताधारी दल में किस तरह का आपसी खींचतान मचा हुआ है। सरकार में रहकर अपनी ही व्यवस्था में आरोप लगाना विरोध करना जैसे कांग्रेस नेताओं की नियति बन चुकी है और वही हो रहा है।
पूरे दिन प्रमुख अतिथि को लेकर रही चर्चा
आयोजन में प्रमुख अतिथि कौन होगा यह चर्चा दिनभर चलती रही और बाद में बैकुंठपुर विधायक को ही मुख्य अतिथि बनाया गया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता भरतपुर सोनहत विधायक ने किया वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष एवम उपाध्यक्ष कार्यक्रम में शामिल रहे।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष को मंच पर मिली ससम्मान जगह
जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी को मंच पर ससम्मान स्थान मिला, उन्हे मंच पर प्रथम पंक्ति में स्थान मिला। जिला पंचायत उपाध्यक्ष को कई बार कई आयोजनों में उपेक्षित किए जाते रहे लेकिन इस बार उन्हे प्रशासन ने पूरा सम्मान दिया जिसकी भी चर्चा होती रही।