अम्बिकापुर @2 पिकअप अवैध धान जब्त

Share


अम्बिकापुर 17 जनवरी  2023  (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा इन दिनों राज्य में धान खरीदी की जा रही है उस पर अनियमितता को प्रभावी तौर पर रोके जाने हेतु प्रत्येक जिले में अलग-अलग टीम का गठन किया गया है। तो वही सरगुजा जिले के कलेक्टर कुंदन कुमार के द्वारा कोचियो पर कार्यवाही किए जाने हेतु टीम गठित कर निर्देशित किया गया था। इस तारतम में अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शिवानी जयसवाल के मार्गदर्शन में लखनपुर तहसीलदार श्रीमती ।गरिमा ठाकुर नायब तहसीलदार आईसी यादव के द्वारा बिचौलियों पर लगातार नजर रखी जा रही है धान के अवैध परिवहन की सूचना प्राप्त होने पर 16 जनवरी दिन सोमवार की रात ग्राम लोसगी में राजस्व व पुलिस टीम के द्वारा वाहनों की चेकिंग की गई।चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक सीजी 15 डीआर 2833 सीजी 16 ए 0958 पिकअप वाहन में धान भरा हुआ था। इस संबंध में राजस्व पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ करते हुए दस्तावेज मांगे गए परंतु वाहन चालकों के द्वारा मौके पर न दस्तावेज उपलब्ध कराए गए और ना ही संतोषजनक जवाब दिया गया। दोनों वाहनों को जप्त करते हुए कुन्नी पुलिस चौकी में खड़ा कराया गया। जांच उपरांत उचित करवाई की जाएगी। इस पूरी कार्यवाही में नायब तहसीलदार आई सी यादव कुन्नी पुलिस चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक राजेश्वर महंत, आरक्षक घनश्याम देवांगन राजेंद्र लकडा सक्रिय रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply