चिरमिरी@पालिका कर्मचारियों को 5 माह से नहीं मिला वेतन,वेतन दिलाने समाजसेवी ने पालिका के सामने खोली निःशुल्क सब्जी व राशन दुकान

Share

चिरमिरी 16 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के नगर पालिक निगम चिरमिरी के कर्मचारियों का 5 माह से वेतन नहीं मिला है। इस पर समाजसेवी चंदन गुप्ता ने नगर पालिक निगम चिरमिरी के मुख्य द्वार के सामने निगम कर्मचारियों के लिए निःशुल्क राशन एवं सब्जी की दुकान खोलकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार नगर पालिक निगम चिरमिरी के कर्मचारियों को विगत 5 माह से वेतन का भुगतान नहीं होने के कारण चिरमिरी के सब्जी व्यवसाई एवं समाजसेवी का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला है। यहां के चंदन गुप्ता ने अपने साथियों के साथ मिलकर नगर पालिक निगम चिरमिरी के मुख्य द्वार के सामने निःशुल्क सब्जी और राशन की दुकान खोलकर प्रशासन के सामने अपना अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है।
समाधान नहीं निकाल रही पालिका
क्या कहते समाजसेवी- चंदन गुप्ता ने कहा कि नगर पालिक निगम के कमिश्नर नगर निगम के कर्मचारियों के वेतन से संबंधित किसी भी प्रकार की समाधान करा पाने में पूरी तरह से निष्कि्रय दिखाई पड़ रहे हैं, जिसके कारण से नगर निगम के कर्मचारियों की हालत दिन ब दिन खराब हो रही है, लेकिन 5 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण कोई ठोस उपाय भी निगम प्रशासन नहीं निकाल रहा है।
प्रशासन और राज्य सरकार को जगाने का तरीका
इसे लेकर नगर निगम चिरमिरी के सामने निःशुल्क सब्जी और राशन की दुकान खोल कर कर्मचारियों को वितरण करते हुए प्रशासन एवं राज्य सरकार को जगाने की कोशिश की जा रही है, ताकि नगर पालिक निगम चिरमिरी के कर्मचारियों के वेतन का बकाया भुगतान जल्द कराया जाए। साथ ही नियमित वेतन का भुगतान शासन प्रशासन द्वारा कराया जाना चाहिए।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply