नई दिल्ली @सीबीआई ने फतेहगढ़ साहिब में छापेमारी की

Share


नई दिल्ली ,16 जनवरी 2023 (ए)। सीबीआई अधिकारियों की एक टीम ने सरहिंद और फतेहगढ़ साहिब में एक राइस मिलर और एफसीआई के अधिकारियों के आवास पर छापे मारे और तलाशी ली।
जांच एजेंसी ने ऑपरेशन कनक में एक राइस मिलर, उसकी फर्म और जिले के आठ तकनीकी सहायकों पर मामला दर्ज किया है। सूत्रों के मुताबिक, अधिकारियों ने नकदी और कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं, जिन्होंने ब्योरा देने से परहेज किया।
जिले में 150 से अधिक चावल मिलें हैं और वे एफसीआई को चावल की बारह हजार से अधिक खेप पहुंचाती हैं।
क्षेत्र के मिलर्स ने दावा किया कि डिलीवरी के समय उन्हें तकनीकी कर्मचारियों को रिश्वत के रूप में लगभग 4,500 रुपये देने के लिए मजबूर किया जाता है। उनका आरोप है कि उन्हें इसमें लिप्त होना पड़ा क्योंकि खेप को तुच्छ आधार पर खारिज किया जा सकता है और उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply