अंबिकापुर@संभाव मंच की महिलाओं ने मनाया नया साल व मकर संक्रांति

Share


अंबिकापुर 16 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। सर्व धर्म सर्व समाज संभाव मंच 2015 में समाजसेवी वंदना दत्ता के नेतृत्व में शुरू की गई थी। आज 10 से ज्यादा समाज एक साथ काम कर रहे हैं। एक दूसरे के रीति रिवाज को अपनाते हुए तीज-त्योहार एक साथ मनाते हैं। इसी कड़ी में सोमवार को नया साल, लोहड़ी और मकर संक्रांति सभी समाज की बहनें एक साथ मनाया। कार्यक्रम में 60 से ज्यादा मंच के साथियों ने शिरकत किया।
कार्यक्रम की शुरुवात हल्दी, कुमकुम लगाकर व तिल के लड्डू खिलाकर किया गया। आकर्षक गेम्स और उपहार कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे। कार्यक्रम के आयोजन में संतोष पांडेय, मीरा शुक्ला, नीलिमा मिश्रा, रंजू अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, आशा गुप्ता, मानोवि दत्ता, महजबीन, दीपमाला, सुनीता लाल, संगीत सिंह, हिना रिज़वी, बलविंदर कौर, नीतू मिश्रा आदि का सहयोग रहा। उक्त कार्यक्रम वंदना दत्ता के मार्गदर्शन में कल्याणिका गर्ल्स हॉस्टल में सम्पन हुआ। 


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply