अंबिकापुर@दो चालबाजों ने पहले महिला को डराया,फिर पूजापाठ के नाम पर जेवर लेकर हुए फरार

Share


अंबिकापुर 16 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित मुख्य डाकघर के पास रविवार की शाम को दो चालबाजों ने एक महिला का पूजापाठ कराने के नाम पर सोने का जेवरात व 12 सौ रुपए ठग लिए। पहले चालबाजों ने 7 दिन के अंदर घर में बड़ा नुकसान होने की बात कहकर महिला को डरा दिया। इसके बाद पूजापाठ कराकर समस्या का समाधान कराने की बात कह कर उसके सारे जेवरात लेकर फरार हो गए। पीडि़त महिला ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निशा अग्रवाल उम्र 52 वर्ष सूरजपुर जिले की रहने वाली है। वह अपने मायके अंबिकापुर स्थिति डीसी रोड आई है। रविवार को अपनी भतीजी के साथ खरीदारी करने पुराना बस स्टैंड गई थी। इस दौरान मुख्य डाकघर के समीप 1 अज्ञात व्यक्ति आया और आंख के डॉक्टर के बारे में महिला से पूछने लगा। तभी 1 और व्यक्ति वहां आ गया और बातचीत करने लगा। इस दौरान एक व्यक्ति ने महिला को कहा कि सात दिन के अंदर आपके घर में कुछ बड़ा नुकसान होने वाला है। अगर इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो पूजापाठ करना पड़ेगा। इस दौरान सभी साथ-साथ चल रहे थे और पूजा के नाम पर महिला को बोला कि आप अपने नाक के जेवर को छोड़कर बाकी सभी जेवर को उतार कर अपने पर्स में रख लो। महिला के पास पर्स नहीं होने के कारण वह अज्ञात व्यक्ति के झांसे में आकर सोने का चेन, सोने का कंगन, तुलसी का माला व 12 सौ रुपए अपने पास रखे नए मोजा में रख दी और उक्त मोजे को अपनी भतीजी को दे दी। इस दौरान ठगों ने महिला को कहा कि बिना पीछे देखे 20 कदम आगे चलते रहिए। महिला कुछ ही दूर गई थी कि तभी दोनों ठगों ने महिला के भतीजी के हाथ से जेवर से भरे मोजा को लेकर फरार हो गए। महिला ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ धारा 420 व 34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply