लखनपुर@सहकारी बैंक में किसानों को पैसा नहीं मिलने पर किया प्रदर्शन मुख्यमंत्री के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे

Share

किसानों ने सड़क किया जाम,पुलिस और बैंक प्रबंधक के समझाइश के बाद किसान हुए शांत

लखनपुर 16 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। लखनपुर नगर के जिला सहकारी बैंक में 2 दिनों से किसानों को पैसे नहीं मिलने पर किसानों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए लखनपुर पुलिस व बैंक प्रबंधक के समझाइस के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 04 पैलेस रोड स्थित जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक लखनपुर में 13 जनवरी शुक्रवार को लहपटरा पुहपुटरा नीम्हा समिति के सैकड़ों बैंक में पैसा आहरण करने आए थे। परंतु जिला सहकारी बैंक में पैसा नहीं होने की स्थिति में सैकड़ो किसानों को बैरंग वापस घर लौटना पड़ा। 16जनवरी दिन सोमवार को पैसा निकालने बैंक पहुंचे किसानो को दोपहर 3:00 बजे तक पैसा नहीं दिया गया जब इस संबंध में किसानों ने बैंक मैनेजर से बात की तो उनके द्वारा कहा गया कि ऊपर से पैसा नहीं आया जिस कारण से आप किसानों को पैसा नहीं दिया जा रहा है। दूरदराज से आए किसान भड़क उठे और पैलेस रोड जाम करते हुए विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ नारे लगाने लगे मामला बिगड़ता देख जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक कमल नयन पांडेय ने लखनपुर पुलिस को इसकी सूचना दी सूचना मिलने उपरांत लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामले को शांत करवाया साथ ही बैंक प्रबंधक कमलनयन पांडे के द्वारा दूरदराज से आए ग्रामीण किसानों को 1 घंटे के भीतर पैसे देने का आश्वासन दिया जिसके बाद किसानों ने प्रदर्शन समाप्त किया । क्षेत्र के किसानों ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जिला सहकारी बैंक में पैसा नहीं होने की स्थिति में दूरदराज से आए किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है दूरदराज से आए किसान भूखे प्यासे लाइनों में खड़ा होकर पैसे निकालने का इंतजार करते हैं। किसी किसान के घर में कोई बीमार है तो किसी किसान को रवि फसल की खेती के लिए पैसे की जरूरत है। वही किसान ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस बैंक में आए दिन पैसा निकालने आने वाले किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इस संबंध में जिला सहकारी बैंक प्रबंधक कमलनयन पांडे के द्वारा बताया गया कि शुक्रवार को बैंक में पैसा आने वाला था कि नहीं कारणों से पैसा नहीं आ पाया इसलिए कुछ किसानों को भुगतान किया गया था राशि खत्म होने उपरांत किसानो को सोमवार को पैसा देने कहा गया था। 1 घंटे के भीतर पैसा आ रहा है और इसके बाद किसानों को भुगतान किया जाएगा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply