विधायक गुलाब कमरो के निर्देश पर कांग्रेस पदाधिकारीयो का क्षेत्र में धुंआधार जनसम्पर्क जारी
आम सभा मे अच्छी खासी भीड़ से विधायक गुलाब कमरो की लोकप्रियता हो रही प्रदर्शित
-संवाददाता-
बैकुण्ठपुर/सोनहत 15 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में जहां विधायक गुलाब कमरो का सघन दौरा लगातार जारी है वही उनके निर्देश पर अब कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी चुनावी मोड में देखे जा रहे हैं, विधायक गुलाब कमरो के निर्देश पर राज्य के अंतिम छोर पर मध्यप्रदेश सीमा पर स्थित ग्राम गोयनी में कांग्रेस की आम सभा का आयोजन हुआ, इस क्षेत्र में कार्यक्रम तो बहुत हुए हैं पर पहला मौका था जब किसी पार्टी की आम सभा का आयोजन हुआ हो,किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव व विधायक प्रतिनिधि राजन पाण्डेय एवं सांसद प्रतिनिधि अनित दुबे के नेतृत्व में गाय घाट परिसर गोयनी बाजार में आम सभा कर छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विधायक गुलाब कमरो के द्वारा कराए जा रहे कार्यो की जानकारी दी गई, सभा को सम्बोधित करते हुए राजन पांडे ने कहा कि पिछले 15 सालों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में यह क्षेत्र पूरी तरह उपेक्षित रहा आवागमन की स्थिति इतनी बदतर थी कि लोगों को यहां आने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था यदि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इस क्षेत्र में 1 साल में 1 भी सड़क बनाई होती तो 15 साल में 15 सड़क बन गई होती लेकिन उन्होंने कुछ भी काम नही किया नई सरकार बनने के बाद विधायक गुलाब कमरों ने इस क्षेत्र का संज्ञान लिया और नटवाही से आनंदपुर तक घाट कटिंग सीसी सड़क और पुल पुलिया निर्माण कराया जिससे आज आवागमन पूरी तरीके से सुलभ हो गया है।आनंदपुर से दसेर का रोड बन चुका है दसेर में नया अस्पताल बन चुका है रामगढ़ क्षेत्र के नटवाही में चेरवा समाज हेतु भवन ग्राम सिंघोर में गोंड समाज के लिए भवन,उधेनी कुर्थी सलगवा में सामाजिक सामुदायिक भवन का काम जारी है सुकतरा में घाट कटिंग सलगांव खुर्द नाला एवं आमा नाला पर पुल निर्माण पूर्ण हो चुका है विधायक गुलाब कमरों जी के द्वारा लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
किसानों के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया गया
राजन पांडे ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 2500 के हिसाब से भुगतान दिया और वर्तमान में 2640 की दर से धान का समर्थन मूल्य भुगतान किया जा रहा है सरकार कोदो कुटकी की रागी को भी 3हजार से 33 सौ तक के समर्थन मूल्य में खरीद रही है किसानों के लिए अनेकों प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं।
वन अधिकार और जाति प्रमाण पत्र शिविर लगा कर बनाये
विधानसभा स्तर पर जगह-जगह कैंप लगाकर के जाति प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है एवं उसका वितरण किया जा रहा है इसी तर्ज पर छत्तीसगढ़ में वर्तमान भूपेश सरकार के द्वारा वन अधिकार पट्टा का वितरण लगातार किया जा रहा है पहले सिर्फ आदिवासियों को पट्टा मिलता था छत्तीसगढ़ सरकार में सभी जाति के लोगों को वन अधिकार पट्टा बनाया जा रहा है।
राशन कार्ड से चावल व इलाज दोनो-प्रेम सागर
मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रेमसागर तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने एपीएल एवं बीपीएल दोनों हितग्राहियों को राशन कार्ड बनाने का काम किया है आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में राशन के लिए लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है यहां तक कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा निशुल्क चावल का वितरण बीपीएल हितग्राहियों को किया जा रहा है साथ ही राशन कार्ड के माध्यम से सरकारी एवं निजी अस्पतालों में निशुल्क इलाज की भी व्यवस्था छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा की गई है जिसमें बीपीएल हितग्राहियों को 5 लाख तक का इलाज एवं एपीएल हितग्राहियों को 50 हजार तक का निशुल्क इलाज छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा मुहैया कराया जा रहा है।
रात्रि कालीन भी वनांचलों में जारी रहा जनसम्पर्क
कांग्रेस पदाधिकारियों का जनसम्पर्क रात्रि कालीन भी जारी है वनांचल क्षेत्र आनंदपुर कुर्थी उधेनी क्षेत्र में रात्रि कालीन भी जनसपंर्क कर लोगो से भेंट मुलाकात कर लोगो की समस्याओं की जानकारी ली गई और उनका निराकरण का आश्वाशन दिया गया पूरे जनसपंर्क के दौरान राजन पाण्डेय प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस एवं विधायक प्रतिनिधि, प्रेम सागर तिवारी जिला अध्यक्ष मजदूर कांग्रेस, अनित दुबे सांसद प्रतिनिधि, पुष्पेंद्र राजवाड़े जिला उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस, लव प्रताप सिंह जिला कोषाध्यक्ष, महेंद्र सिंह लाला सरपंच ग्राम पंचायत आनंदपुर, जगनारायण सिंह, बालेश्वर सिंह एवं अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।