सूरजपुर 14 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। मकर संक्रांति का पर्व रामानुजनगर के स्कूलों में भी हर्षोल्लास से मनाया गया। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल भुनेश्वरपुर, प्राथमिक शाला शिवपुर एवं अन्य स्कूलों में आज बैग लेस डे के दिन विशेष आयोजन हुआ। बच्चों ने स्कूल में पतंग भी उड़ाई।स्कूलों में संक्रांति का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दिन पतंग उड़ाने का भी बहुत महत्व है। प्राथमिक शाला शिवपुर के शिक्षक योगेश साहू ने बच्चों को चित्रकला प्रतियोगिता कराया गया।। सेजस प्रचार्या श्रीमती प्रेरणा साहू ने मकर संक्रांति का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि इस पर्व का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है।। शुरुआत प्रात: प्रार्थना, पी.टी., जुंबा डांस आदि से हुई। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में बच्चों ने पतंगबाजी का खूब आनंद उठाया। सभी बच्चों और शिक्षकों ने पतंग उड़ाई और मिठाई खाई और एक दूसरे के साथ खुशियां बांटी। जगदीश साहू , अरुण , चंद्रपाल , अनुराधा मैम, पूजा पांडे , नीरज , सुनैना वही प्राथमिक शाला शिवपुर में प्रधान पाठक ओम प्रकाश वर्मा, योगेश कुमार साहू, मंजू सिंह, रामनिवास तथा विद्यालय के बच्चे सम्मिलित थे।
