Breaking News

मनेंद्रगढ़@प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती,सब्जी व्यापारियों को सब्जी बाजार में स्थानांतरित करने में प्रशासन हुआ विफल

Share

  • कुछ करोड़ पति लालची व्यापारियों के लालच ने सुंदर शहर को नर्क बनाने में अब भी नहीं छोड़ रहे कोई कसर
  • दुकानों के सामने लगा रहे फुटपाथियो से करते हैं अवैध उगाही प्रतिदिन तीन सौ से पांच रुपए लेने के बाद लगाने देते हैं दुकान
  • व्यापारिक करते हैं बाजार सिफ्टिग का विरोध,विरोध के आगे प्रशासन को जाना पड़ता है बैकफुट पर
  • नगर पालिका के द्वारा शहर में दुकान से बाहर लगाए समान हटाने को लेकर चेतावनी

रवि सिंह-
मनेंद्रगढ़ 14 जनवरी  2023  (घटती-घटना)। शहर में ट्रैफिक जाम ने पूरे शहर को बर्बाद कर डाला है,धन्ना सेठों के दुकान के सामने पड़ी सड़क पर दुकान लगाने वालों से अतिरिक्त कमाने की लालच ने पूरे शहर में जाम लगाने की स्थिति पैदा कर दी है स्कूल और अस्पताल बैंकों में जाने वाले लोग दिन भर परेशान देखे जा सकते हैं जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से मुख्य शहर को खाली कराकर सब्जी मंडी में बाजार लगाए जाने की लगातार मांग उठ रही है, नया नया जिला बना है लोगों में इस बात की काफी खुशी देखी गई थी कि जिला बनेगा कलेक्टर साहब बैठेंगे एसपी साहब यहां मौजूद रहेंगे लोगों को इस समस्या से निजात मिलेगी लेकिन लोगों के मंशा के अनुरूप अभी तक ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है नगर के लगभग व्यापारी अपने दुकानों के सामने कपड़ा सब्जी फल सहित अन्य कई प्रकार की फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले से प्रतिदिन तीन से पांच सौ रुपए अतिरिक्त कमाने वाले सेठो के आगे नगर पालिका प्रशासन नतमस्तक नजर आ रहा है, सेठों की अधिक कमाने की लालच ने पूरे शहर को नर्क बना डाला है।
विदित हो कि मनेंद्रगढ़ शहर जाम की स्थिति काफी पुरानी है, सड़क के दोनों तरफ व्यापारियों की दुकानें हैं एक तरफ जहां कुछ व्यापारी अपना बिक्री हेतु सामान आधा सड़क पर लगाते हैं वही जो लोग अपनी दुकानों से सामान बाहर नहीं करते उनके द्वारा एक नया धंधा चालू किया गया है जो अपने दुकान के सामने फुटपाथ व्यापारियों को जगह देता है उससे प्रतिदिन तीन सौ पांच सौ सात सौ रुपए की वसूली कर दुकानों के सामने इन फुटकर व्यापारियों को जगह देता है और इस तरह से पूरा शहर जाम की स्थिति से जूझ रहा है व्यापारियों की थोड़ी लालच मनेंद्र गढ़ के व्यापार को बर्बाद कर रहा है बताया जाता है कि मनेंद्र गढ़ शहर में मध्य प्रदेश के राजनगर रामनगर बिजुरी खोंगा पानी लेदरी चिरमिरी बैकुठपुर चर्चा से काफी लोग खरीदी के लिए मनेंद्रगढ़ शहर आया करते थे किंतु ट्राफिक व्यवस्था गाड़ी खड़ा करने का उत्तम स्थान नहीं होने के कारण लोगों ने अब इस इलाके में खरीदी करना लगभग बंद कर दिया है यही वजह है कि कुछ लालची प्रवृत्ति के व्यापारियों के चक्कर में मनेंद्रगढ़ का व्यापार भी काफी प्रभावित हुआ है, शहर के प्रबुद्ध जनों और व्यापारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अब केवल इस शहर का उद्धार जिला प्रशासन ही कर सकता है जब तक जिले के कलेक्टर साहब एसपी साहब और एसडीएम साहब की एक सामूहिक टीम शहर में घूम कर इन लालची व्यापारियों पर कार्यवाही नहीं करती तब तक शहर की जाम की स्थिति पर काबू नहीं पाया जा सकता।
नगर पालिका प्रशासन ने इस समस्या के निराकरण का किया था प्रयास
ऐसा नहीं है कि नगर पालिका प्रशासन ने इस समस्या के निराकरण के लिए प्रयास नहीं किए हैं पूर्व में कई बार जनप्रतिनिधियों और नगरीय निकाय एवं पुलिस अधिकारियों ने सड़क पर निकल कर बाजार को शिफ्ट कराने का प्रयास किया था लेकिन इन लालची व्यापारियों के नेतागिरी के आगे प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों के प्रयास विफल हुए हैं जनप्रतिनिधि अपने मत पाने की लालसा में इन व्यापारियों का खुलकर विरोध नहीं कर पाते, वही शहर में अन्य कई व्यापारी नेता भी हैं जो व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करते हैं उनके द्वारा भी इसका कोई विरोध नहीं किया जाता, यही कारण है कि प्रशासन इनके आगे झुक जाता है और यह जाम की स्थिति आज भी कोढ़ की तरह पूरे शहर को बीमार कर रखी है, आपातकाल स्थिति में यदि शहर के किसकी दुकान में आगजनी की घटना घटित होती है तो फायर बिग्रेड भी समय पर नहीं पहुंच पाएगा और इस तरह से पूरा शहर इससे प्रभावित होगा शहर वासियों को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे, इसी प्रकार यदि कोई नागरिक को आपातकालीन स्थिति में अस्पताल ले जाना पड़े तो भी वह व्यक्ति समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सकेगा और काल के गाल में समा जाएगा, लालची प्रवृत्ति के व्यापारियों का थोड़ा लालच शहर को बर्बाद करने में तुला हुआ है।
मनेंद्रगढ़ शहर जिला मुख्यालय के रूप में एक नई पहचान पा लिया पर स्थिति जस की तस
मनेंद्रगढ़ शहर अब जिला मुख्यालय के रूप में एक नई पहचान पा लिया है अब यहां के व्यापारियों सहित नागरिकों की भी जिम्मेदारी है कि जिला के तौर-तरीकों को पालन करने में शासन प्रशासन का सहयोग प्रदान करें, उन्हें चाहिए कि अपने दुकान के सामने लगा रहे फुटपाथ व्यापारियों के लिए शासन के द्वारा बनाया गया बाजार जो पिछले कई वर्षों से बनकर तैयार है वहां इन्हें तत्काल स्थानत्रित करने में अपना सहयोग प्रदान करें, आज से ही अपनी अपनी दुकान के सामने लग रही सभी फुटपाथ व्यापारियों के लिए बनी दुकानों पर भेजने हेतु ताकि प्रतिदिन जाम की स्थिति झेल रहे छात्र-छात्राओं सहित अस्पताल आने जाने वाले नागरिकों एंबुलेंस एवं बैंकों को पहुंचने वाले शहरी और ग्रामीणों को होने वाली दिक्कतों से काबू पाया जा सके।


Share

Check Also

कोरिया@ जनसमस्या निवारण शिविर मे΄ 135 आवेदन प्राप्त,37 आवेदन का स्थल पर निराकरण

Share @ विधायक भईयालाल राजवाड़े ने चौपाल लगाकर लोगो की समस्याए΄ सुनीस΄ब΄धित अधिकारियो΄ को ल΄बित …

Leave a Reply