रायपुर @यूनियन होम मिनिस्टर्स मैडल फॉर एक्सीलेंस के लिए 8 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित

Share


रायपुर ,13 जनवरी 2023 (ए)। यूनियन होम मिनिस्टर्स मैडल फॉर एक्सीलेंस इन पुलिस ट्रैनिंग पदक के लिए छत्तीसगढ़ के आठ पुलिसकर्मियों का चयन किया गया है। प्रशिक्षण शालाओं में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए यह मैडल प्रदान किया जाता है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इस बार के प्रतिभागियों की घोषणा भी कर दी है

  1. अंजली येरेवार, उप पुलिस अधीक्षक, पीटीएस राजनांदगांव
    2.सोहन लाल साहू, एडीपीओ
  2. मनोज डहरिया, निरीक्षक
    4.मीना साहू, निरीक्षक
  3. विक्रम सिंह राजपूत, उ.नि.अ.
  4. चन्द्रकांत हरबंश, सहायक प्लाटून कमाण्डर
    7.संदीप कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक
  5. अनिल कुमार सोरी, प्रधान आरक्षक
    आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई समिति देशभर में पुलिस प्रशिक्षण शालाओं में भ्रमण कर प्रशिक्षण, संसाधन व इंडोर क्लास में पढ़ाए जाने वाले प्रशिक्षक व अधिकारियों के स्तर का अवलोकन कर, इस मैडल के लिए योग्य अधिकारियों का चयन कर उन्हें सम्मानित करती है। जिन 8 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों का चयन किया गया है, उन्हें आने वाले दिनों में होम मिनिस्टर्स एक्सीलेंस मैडल और नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
    जिन आठ पुलिसकर्मियों का चयन किया गया है, उनमें अंजली येरेवार पूर्व में ऑल इंडिया बैडमिंटन पुलिस स्पर्धा वर्ष 2018 में भी स्वर्ण पदक और 2020 में मिक्स्ड डबल स्पर्धा में रजत पदक, व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीत चुकी हैं।

Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply