Breaking News

सूरजपुर,@उत्साह से मना युवा उत्सव

Share

सूरजपुर, 13 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। रामानुजनगर शास. बा. उ. मा. वि.के रा.से.यो.इकाई ने धूम धाम से मनाया युवा उत्सव राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने स्वामी विवेकानंद के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सीमा दुबे,अध्यक्ष पी टी आई मनमोहन प्रसाद,विशिष्ट अतिथि व्याख्याता नरेश गुप्ता,गोपाल सिंह,सुनील गुप्ता,विकास नामदेव,विद्या जायसवाल अर्चना दुबे,नीलिमा बड़ा,मंजरी तिवारी,प्रयोगशाला सहायक श्याम सिंह एवं सैकड़ों की संख्या में रा.से.यो.स्वयंसेवक शामिल रहे।युवा दिवस पर विविध कार्यक्रम हुए।जन जागरूकता रैली निकाली गई।उद्बोधन में गोपाल सिंह ने छात्रों को भविष्य के कर्णधार बताया तो विद्या जायसवाल ने उन्हें विकसित राष्ट्र के नींव रखने वाले युवा बताया,अध्यक्ष ने उन्हें लक्ष्य प्राप्ति के लिए सदा अग्रसर रहने की प्रेरणा दी।मुख्य अतिथि ने सबको शुभकामनाएं और बधाई दी।कार्यक्रम का सफल संचालन रा.से.यो.रामानुजनगर के कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार शर्मा ने किया।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply