अंबिकापुर@मेडिकल कॉलेज में अब चिकित्सकों की सुबह 9 से शाम 5 बजे तक रहेगी ड्यूटी

Share

अंबिकापुर, 13 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज व संबंध जिला चिकित्सालयों में अब डॉक्टरों की ड्यूटी सुबह 9 से शाम 5 बजे तक रहेगी। इस बीच एक घंटे का भी ब्रेक नहीं दिया गया है। यहा निर्णय रायपुर में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा बैठक में लिया गया है। बैठक के दौरान स्वास्थ्य सचिव, डीएमई व प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज के डीन व एमएस शामिल रहे। चिकित्सकों की लगातार 8 घंटे की ड्यूटी लगाए जाने से मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों में खलबली है। अब ओपीडी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। इससे मरीजों को इलाज की सुविधाएं मिलेगी और चिकित्सक मरीजों के बीच प्रयाप्त समय दे पाएंगे। इससे पूर्व मेडिकल कॉलेज अस्पताल का ओपीडी टाईम सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक था। 6 घंटे में कई मरीजों का इलाज पूर्ण नहीं हो पाता था। इस लिए स्वास्थ्य व्यवस्था बढ़ाए जाने के लिए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply