Breaking News

अंबिकापुर,@225 बोरी अवैध धान जत, किसान अपने खाते में लाया था बेचने

Share


अंबिकापुर, 13 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। एक ग्रामीण किसान द्वारा अवैध धान नमनाकला सोसायटी में खपाने की कोशिश की जा रही थी। सूचना पर राजस्व विभाग द्वारा 225 बोरी धान जत किया गया है। विभाग द्वारा कार्रवाई कर उक्त धान को सोसायटी को सौंप दिया गया है।
जानकारी के अनुसार प्रेम साय ग्राम ठाकुरपुर पटेलपारा का रहने वाला है। वह सिलफिली निवासी जायसवाल नामक व्यक्ति के कहने पर 225 बोरी धान बेचने के लिए नमनाकला धान खरीदी केन्द्र लाया था। इसके एवज में जायसवाल द्वारा प्रेम साय को 3 हजार रुपए देने की बात कही गई थी। रुपए की लाल में आकर प्रेम साय अपने खाते में अवैध धान बचने लाया था। धान जुट के बोरी में पैक थे। सभी एक ही कलर की बोरी में पौकिंग होने के कारण शक होने पर सोसायटी प्रबंधन द्वारा राजस्व निरीक्षक संजय सिंह को जानकारी दी गई। सूचना पर राजस्व निरीक्षक मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की है। विभाग द्वारा उक्त धान को जत कर सोसायटी को सौंप दिया गया है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply