अंबिकापुर, 13 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। शहर के वेलकम होटल में नाश्ता करने के दौरान सेवानिवृत शिक्षक उठाइगिरी का शिकार हो गया। सेवानिवृत शिक्षक अपने घरेलू कार्य के लिए शुक्रवार को अंबिकापुर के एसबीआई मुख्य शाखा से 1 लाख 30 हजार रुपए निकाले थे। इसके बाद वह नाश्ता करने वेलकम होटल में गया था। संभवत: बैंक से ही इसके पीछे बदमाश लग गया और वह भी नाश्ता करने वेलकम होटल पहुंचा। पीडि़त के पास के ही टेबल पर बैठकर नाश्ता किया और मौका पा कर बदमाश रुपए से भरा बग को उठाकर फरार हो गया। घटना की जानकारी कोतवाली थाने में दी गई है, जिस पर पुलिस होटल और बैंक का सीसीटीवी फुटेज देखकर संदेही के तलाश में लगी है।
जानकारी के अनुसार सुखरी निवासी सेवानिवृा शिक्षक रामधनी राम चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को वे घरेलू कार्य के लिए रुपये निकालने अंबिकापुर के मुख्य स्टेट बैंक शाखा में आए थे। बैंक से डेढ़ लाख रुपये निकालने के बाद लगभग 11.30 बजे गांधी चौक के पास जिला न्यायालय के सामने स्थित वेलकम होटल में नाश्ता करने गए। होटल में नाश्ता करते समय रुपये रखे बैग को पास में रखकर नाश्ता करने लगे। नाश्ता करने के बाद जब उठे तो बगल में रखा बैग नहीं था। जहां वे बैठे थे, वहां अन्य लोग भी नाश्ता कर रहे थे। उन्होंने बैग गायब होने की जानकारी होटल संचालक को दी। सीसीटीवी का फुटेज देखने पर काले रंग का कपड़ा पहने एक व्यक्ति नजर आ रहा है, जिस पर संदेह की सुई घूम रही है। बैंक के सीसीटीवी में भी काले रंग के कपड़े में एक व्यक्ति नजर आ रहा है, जिसका फुटेज पुलिस ने हासिल किया है। ऐसे में बैंक से ही किसी के द्वारा रेकी की संभावना बनी हुई है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …