अंबिकापुर,@बाइक रैली के माध्यम से आम नागरिकों को किया गया यातायात के प्रति जागरुक

Share

अंबिकापुर, 13 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सरगुजा पुलिस द्वारा विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में शुक्रवार को रक्षित केंद्र अंबिकापुर से एसपी भावना गुप्ता के नेतृत्व में बाइक रैली का आयोजन किया गया। बाइक रैली के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिले के आम नागरिकों में यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना एवं दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट के उपयोग कर प्रोत्साहित करने एवं यातायात के नियमों का पालन करने हेतु जागरूकता उत्पन्न करना हैं। बाइक रैली रक्षित केंद्र से रामानुजगंज नाका से प्रतापपुर नाका, आकाशवाणी चौक होते हुए गांधी चौक, घड़ी चौक पहुंची। जहा पुलिस अधीक्षक द्वारा आमनागरिकों एवं जरुरतमंदो को जागरूकता के उद्देश्य से हेलमेट प्रदान कर यातायात के नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई। इस दौरान हेलमेट पहन कर दुपहिया वाहन चलाने वाले चालकों को फूल देकर प्रत्साहित किया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सरगुजा पुलिस द्वारा आम राहगीरों एवं ऑटो चालकों को पथ सुरक्षा जीवन रक्षा एवं सरगुजा पुलिस के अभियान त्रिनेत्र की जानकारी दी गई एवं ऑटो चालकों को सरगुजा पुलिस के त्रिनेत्र हेल्पलाइन नंबर 96273440000 की जानकारी दी गई। घड़ी चौक के बाद बाइक रैली शहर के संगम चौक, महामाया चौक में जागरूकता उत्पन्न करते हुए सभी भीड़-भाड़ वाले जगहों पर पुलिस टीम द्वारा यातायात जागरूकता संदेश दिए गए। बाइक रैली के के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण) अखिलेश कौशिक, रक्षित निरीक्षक जयराम चेरमाको, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक कलीम खान, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे, मणिपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सरफराज फिरदौसी, पुलिस सहायता केंद्र बस स्टैंड प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय सहित यातायात शाखा के पुलिस स्टाप, पुलिस मितान, एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply