बैकुण्ठपुर@क्या 2023 विधानसभा चुनाव का टिकट पाने का सिर्फ आशीर्वाद ही मात्र एक विकल्प?

Share

  • क्या 2023 विधानसभा चुनाव के लिए टिकट चाहिए इसलिए आशीर्वाद लेना जरूरी है?
  • क्या विधायक परफॉर्मेंस सुधारने की बजाय आशीर्वाद से ही पाएंगे 2023 का टिकट?
  • कोरिया के दो विधायक का टिकट कटने को लेकर बार-बार आ रही खबरें क्या 2 व 3 हो सकते हैं वह विधायक?
  • एक विधायक आशीर्वाद ले रहे हैं दूसरे को पुलिस ने रोका फोटो वायरल।

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर/एमसीबी12 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। चुनावी वर्ष शुरू हो चुका है 2023 के अंतिम में विधानसभा चुनाव होना है लगातार विधायकों को हिदायत दी जा रही थी कि वहीं खुद की परफॉर्मेंस सुधारने के संकेत दिए गए थे जिसका परफॉर्मेंस सुधरेगा उसे 2023 में रिपीट किया जा सकता है पर अभी तक के सर्वे में यह बात सामने आ रही है कि 42 विधायकों का रिपोर्ट कार्ड अच्छा नहीं है जिस वजह से उनका टिकट कटना लगभग तय माना जा रहा है, जिसमे अविभाजित कोरिया जिले से भी दो विधायक के नाम होने की चर्चा है भटगांव शोकसभा में शामिल होने पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री का पैर छूता हुआ मनेंद्रगढ़ विधायक का फोटो वायरल हुआ, जिसमें मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल मुख्यमंत्री का पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे हैं तो वहीं बैकुंठपुर विधायक को सूरजपुर एसपी रोकते देखे गए इस तस्वीर के सामने आने के बाद तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है लोगों का यह कहना है मनेंद्रगढ़ विधायक को टिकट 2023 विधानसभा में मिलना तय नहीं है और उनका रिपोर्ट कार्ड भी अच्छा नहीं है इस वजह से वह रिपोर्ट कार्ड बनाने की बजाय परफोर्मेंस सुधारने की बजाए आशीर्वाद वाले तरीके से अपने 2023 का टिकट फाइनल करने की जुगत में है सूत्रों की माने तो थर्ड आई सर्वे ने जो रिपोर्ट कार्ड भेजा है उसके अनुसार अविभाजित कोरिया के 2 विधायकों का नाम टिकट कटने वाले विधायकों की सूची में शामिल है। यह विधायक क्रमांक 2 व 3 हैं यह भी संभावना बताई जा रही है। वहीं अब विधायक अपनी परफॉर्मेंस सुधारने की बजाए मुखिया के पैरों की तलाश कर रहें हैं और जहां मौका मिल पा रहा है मुखिया के पैरों पर झुककर वह अब अपना भविष्य सुनिश्चित करना चाह रहें हैं।
भटगांव शोक सभा में शामिल होने पहुंचे प्रदेश के मुखिया का पैर छुने मनेद्रगढ़ विधायक दिखे अव्वल
मनेद्रगढ़ विधायक की एक तस्वीर भटगांव विधानसभा की समाने आई है जिसमें उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री का पर छूते हुए देखा जा सकता है और मनेंद्रगढ़ विधायक चुनावी वर्ष में अब टिकट के लिए हर तरह से प्रयास करते नजर आ रहें हैं क्योंकि टिकट कटने की संभावना वाले विधायकों में इनका भी नाम संभावित है जैसा की बताया जा रहा है। मनेद्रगढ विधायक की परफॉर्मेंस अच्छी सर्वे में नहीं आई है और इसीलिए उन्हें भी उन संभावित विधायकों की सूची में माना जा रहा है जिनका टिकट कट सकता है। वहीं विधायक अपनी परफोर्मेंस सुधारने की बजाए प्रदेश के मुखिया को प्रसन्न करने की जुगत में लगे हुए हैं और जिसकी छवि भटगांव में देखने को मिली जहां मनेद्रगढ़ विधायक प्रदेश के मुखिया का पैर छूते नजर आए और परफोर्मेंस की जगह जुगाड करते दिखे।
क्या बैकुंठपुर विधायक भी पहुंची मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लेने,सूरजपुर पुलिस अधीक्षक ने रोका?
बैकुंठपुर विधायक की भी परफॉर्मेंस साथ ही जनता से जुड़ाव मामले में रिपोर्ट कार्ड बेहतर नहीं माना जा रहा है। बैकुठपुर विधायक की जगह भी पार्टी अन्य विकल्प तलाश सकती है और किसी नए चेहरे या पुराने किसी चेहरे पर दांव लगा सकती है यह भी सूत्रों का कहना है। वहीं हालिया उप चुनाव के परिणाम जिस तरह विपक्षी दल भाजपा के पक्ष में गया है और जीतने बड़े अंतर से गया है उसको देखकर भी बैकुंठपुर विधायक की चुनाव में स्थिति बेहतर होगी ऐसा नहीं माना जा रहा है और टिकट पर ग्रहण लग सकता है ऐसा माना जा रहा है। बैकुंठपुर विधायक को भी लगता है आभास हो गया है और उन्हे भी आजकल ज्यादा ही राजधानी का दौरा करते देखा जा रहा है। वैसे भटगांव पहुंचे मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लेने बैकुंठपुर विधायक भी पहुंची हुई दिखीं और जिन्हे सूरजपुर पुलिस अधिक्षक रोकते नजर आए जो चर्चा का विषय बना हुआ है। बताते हैं की बैकुंठपुर विधायक की टिकट भी मुख्यमंत्री की कृपा मात्र पर टिकी हुई है और इसीलिए मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लेने का कोई अवसर विधायक जाने नहीं देना चाहती हैं और हमेशा प्रयास में रहती हैं की उन्हे मुख्यमंत्री का आशीर्वाद मिलता रहे।
रिपोर्ट कार्ड तो नहीं सुधरा,आशीर्वाद ही विकल्प?
क्या विधायकों के पास किए गए कार्य व उनका लोगों के साथ का व्यवहार नहीं दिला पाएगा 2023 विधानसभा का टिकट? क्या अब इनके पास नहीं बचा है कोई विकल्प? क्या सिर्फ पैर छूकर आशीर्वाद लेकर ही 2023 के टिकट मिलना ही अब रह गया सिर्फ एक मात्र विकल्प? भटगांव शोकसभा में शामिल होने पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री का पैर छूता हुआ मनेंद्रगढ़ विधायक का फोटो वायरल हुआ, जिसमें मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल मुख्यमंत्री का पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे हैं तो वहीं बैकुंठपुर विधायक को सूरजपुर एसपी रोकते दिखे इस तस्वीर के ऊपर होने के बाद तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है लोगों का यह कहना है मनेंद्रगढ़ विधायक का टिकट 2023 विधानसभा में मिलना तय नहीं है और उनका रिपोर्ट कार्ड भी अच्छा नहीं है इस वजह से वह रिपोर्ट कार्ड बनाने के बजाय आशीर्वाद वाले तरीके से अपने 2023 का टिकट फाइनल करने की जुगत में है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply