कोरबा,@राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत जिले में चलेगा “हिफाजत” अभियान

Share


कोरबा, 12 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 11 से 17 जनवरी 2023 तक सुरक्षा पखवाड़ा के तहत सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य सभी के हित में सड़कों में चलने के दौरान सुरक्षित एवं सजक होने की आवश्यकता का प्रचार- प्रसार करना है। इस एक सप्ताह के दौरान आम जनता के बीच सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता के साथ सभी हितधारकों को सड़क पर चलते समय दूसरों की सुरक्षा हेतु अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया जाना मुख्य उद्देश्य होगा। इस अवसर पर पूरे देश में सड़क सुरक्षा से जुड़े हुए विभिन्न अभियानों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन गतिविधियों में सड़क दुर्घटनाओं के कारणों को समझने और उन्हें रोकने के उपायों से संबंधित विभिन्न जागरूकता अभियान शामिल हैं। स्कूल/कॉलेज के छात्रों, ड्राइवरों और अन्य सभी सड़क उपयोगकर्ताओं के साथ विभिन्न कार्यक्रम संचालित करने की योजना भी बनाई गई है।
कोरबा जिले में भी राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत कोरबा यातायात पुलिस एवं जिला पुलिस द्वारा 11 जनवरी से जनवरी 20 तक चलने वाली सड़क सुरक्षा सप्ताह का कोरबा गीतांजलि भवन में पुलिस अधीक्षक के मुख्य अथित्य एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्सन में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आगाज़ किया गया इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा के सड़क सुरक्षा सप्ताह सिर्फ एक अभियान मात्र ही नहीं है, बल्कि ये हम सब जिलेवासियों की जिम्मेदारी भी है की हम सड़क नियमों का पालन के साथ लोगों एवं अपनी स्वयं की सुरक्षा का भी ध्यान रखते हुए गाड़ी चलाये, साथ ही सड़क नियमों का पालन करें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों की जानकारी देते हुए कहा के जिले में वर्ष 2021 में सड़क दुर्घटना से होने वाली मृत्यु 221 थी वहीँ 2022 में यह बढ़कर 290 हो गयी है उन्होंने इस दौरान जिलेवासियों से आग्रह किया के ड्रिंक एंड ड्राइव न करें, क्योंकि अधिकतम सड़क दुर्घटना में यह एक प्रमुख कारण देखा गया है, साथ ही सड़क पर चलते वक्त अपना और राहगीरों का ख्याल रखें कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मौजूद नाबालिक बच्चों से भी कहा के वे भी बगैर लाइसेंस के किसी भी प्रकार के वाहन का इस्तेमाल न करें कार्यक्रम में जिले के मुख्य स्वस्थ्य अधिकारी डॉ केसरी ने दुर्घटनाओं के तुरंत बाद होने वाले इलाज के लिए स्वस्थ्य विभाग की तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा के जिले में दुर्घटना से होने वाले हेड एन्जूरी के केस आने पर न्यूरोसर्जन की कमी होने से मरीज को बहार भेजना पड़ता है ,जिला प्रशासन द्वारा संज्ञान में लेते हुए जल्द न्यूरोसर्जन की पदस्थापना को पूरी कर ली जायेगी कार्यक्रम में यातायात प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक शिवचरण परिहार ने यातायात नियमों का पालन करने का सभी से आग्रह किया एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी साथ ही बताया की जिले के ग्रामीण अंचल के 140 हाट बाजार में वहां पहुंचे ग्रामीणों एवं लोगों को यातायात नियमों से सम्बंधित जानकारी एवं निजात अभियान के अंतर्गत शराब से होने वाली बुराइयां एवं शराब पीकर वाहन ना चलने की समझाईस के साथ होने वाली कानूनी कार्यवाही की जानकारी देने की बात कही गयी हैं सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 के अंतर्गत जिले पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने कहा के यदि लोग अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए एवं यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं तो शायद पूरे देश में सड़क सुरक्षा सप्ताह की आवश्यकता ही ना पड़े उन्होंने इस दौरान पूरे प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाले मृत्यु की जानकारी देते हुए कहा के वर्ष 2022 में लगभग 4800 के करीब लोगों की मृत्यु हुयी जो अत्यंत सोचनीय है ढ्ढ उन्होंने इस दौरान कहा के वर्तमान में रोड रेज एवं ड्रिंक एंड ड्राइव से होने वाले दुर्घटना ज्यादातर हो रहे है, जिसका मुख्य कारन लोगों में धैर्य की कमी एवं सड़क नियमों एवं अपनी और अपने परिवारों के सुरक्षा के प्रति जागरूकता की कमी देखने को मिल रही है, जो एक चिंता का विषय है अतः इन्ही सब कारणों को देखते हुए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जिले में अब हिफाजत अभियान चलाया जाएगा जो लगातार जारी रहेगा, जिसमे सड़क नियमों का पालन किस प्रकार करना चाहिए के साथ साथ साथ नाबालिकों को वाहन ना चलाने एवं हेलमेट पहन कर ही दो पहिया वाहन चलाने की समझाइस दी जाएगी ढ्ढ साथ ही जिलेवासियों को भी इस हिफाजत अभियान में अधिक से अधिक जुड़कर पुलिस के सहयोगी बनकर अभियान को सफल बनाने के लिए आग्रह किया गया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत स्काउट गाइड के द्वारा दुर्घटना के दौरान प्राथमिक उपचार हेतु मरीज को कैसे स्वस्थ्य केंद्र तक पहुंचाया जाए उसकी भी जानकारी दी गयी ढ्ढ कार्यक्रम के दौरान समस्त पुलिस अधिकारी ,ऑटोसंघ के सदस्य, स्काउट गाइड के अधिकारी एवं कैडेट, एनसीसी कैडेट, जिला स्वस्थ्य अधिकारी ,जिला शिक्षा अधिकारी ,एस.डी.ओ. पीडल्यूडी , जिला ट्रांसपोर्ट संघ के अध्यक्ष एवं समस्त गणमान्य नागरिक मौजूद रहें ।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply