रायपुर @मुख्यमंत्री ने किया 72 करोड़ 56 लाख 20 हजार रुपए के 106 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

Share


रायपुर , 12 जनवरी 2023 ( ए )। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत सिहावा में आज आयोजित कार्यक्रम में 72 करोड़ 56 लाख 20 हजार रुपए के 106 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें 16 करोड़ 54 लाख 29 हजार रुपए के 37 विकास कार्यों का लोकार्पण और 56 करोड़ 01 लाख 91 हजार रुपए के 69 विकास कार्यों का शिलान्यास शामिल है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग धमतरी के 03 कार्य, स्कूल शिक्षा विभाग, नगर पंचायत भैंसमुंडी मगरलोड एवं वन विभाग के 01-01 कार्य,नगर पंचायत नगरी के 26 कार्य, नगर पंचायत नगरी एवं कृषि उपज मंडी नगरी के 02-02 कार्य तथा स्वास्थ्य विभाग के 01 कार्य लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री बघेल द्वारा 69 विकास कार्यों की आधारशिला भी रखी गई, इनमें लोकनिर्माण विभाग के 02 कार्य, गृहनिर्माण मंडल धमतरी के 06 कार्य, जलसंसाधन संभाग धमतरी के 08 कार्य, छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल के 02 कार्य, उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के 11 कार्य, नगरपंचायत नगरी के 25 कार्य, उप संचालक कृषि के 03 कार्य, कृषि उपज मंडी समिति नगरी के 06 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग धमतरी के 01 कार्य,नगर पंचायत मगरलोड के 04 कार्य और स्वास्थ्य विभाग के 01 कार्य शामिल हैं, जिनका शिलान्यास किया गया। सिहावा रेस्ट हाउस में अधिकारियों की समीक्षा बैठक के पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना पर केंद्रित जिला पत्रिका का विमोचन किया।
मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में 50त्न राशि राज्य सरकार दे रही है। इस वर्ष 700 करोड़ का बजट रखे हैं, 300 करोड़ रिलीज कर दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रचार-प्रसार भी करें, जिनका घर पूर्ण हो चुका है। उन्होंने बताया कि अंग्रेजी माध्यम के 10 शासकीय कॉलेज स्वीकृत किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने माँ शीतला शक्तिपीठ मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख,समृद्धि की कामना की
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने सिहावा प्रवास के दौरान भीतररास स्थित माँ शीतला शक्तिपीठ सिहावा मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि की कामना की। इस दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडि़या, मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव एवं अन्य जनप्रतिनिधि, प्रभारी कलेक्टर प्रियंका मोहबिया, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। गणेश घाट मंदिर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की पूजा-अर्चना। भक्तों एवं श्रद्धालुओं की प्रमुख आस्था का केंद्र है शीतला मंदिर भीतररास।
मुख्यमंत्री ने सिहावा रेस्ट हाउस में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली
मुख्यमंत्री द्वारा जल संसाधन विभाग द्वारा किए जा रहे सोंढुर में मरम्मत कार्य की जानकारी पूछे जाने पर अधिकारी ने बताया कि मरम्मत कार्य में लाइनिंग का कार्य पूरा हो गया है। जुआ, सट्टा, चाकूबाजी की शिकायत मिलने की बात पर मुख्यमंत्री ने तत्काल लगाम लगाने एसडीओपी को निर्देशित किया। मगरलोड तहसीलदार की शिकायत मुख्यमंत्री ने संज्ञान में लिया। बताया गया कि उक्त तहसीलदार को हटा दिया गया है। दुगली में तीखुर प्रोसेसिंग प्लांट की जानकारी मुख्यमंत्री ने ली।उन्होंने कोंडागांव में बनाये जा रहे तीखुर के शेक यहां भी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तीखुर प्रोडक्ट की बहुत डिमांड है। तीखुर प्रोडक्ट बनाने के निर्देश। उन्होंने जिले में गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाने की जानकारी ली और प्राकृतिक पेंट को सी मार्ट में रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अनुसूचित क्षेत्र में सड़क, बिजली, पेयजल, आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं के विकास पर फोकस करने के निर्देश सभी उपस्थित अधिकारियों को दिए।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply