नई दिल्ली ,12 जनवरी 2023(ए) । दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से पुणे जा रहे स्पाइस जेट के विमान में बम होने की सूचना है। इसके बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। सारी सावधानियां बरती जा रही हैं। एयरपोर्ट से विमान ने 6ः30 बजे उड़ान भरनी थी। विमान को आईजीआई एयरपोर्ट से गुरुवार शाम 6ः30 बजे पुणे के लिए उड़ान भरनी थी। तभी विमान में बम होने की सूचना मिली, इसके बाद विमान को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और बम की तलाशी के लिए सारे प्रयास करने शुरू कर दिए गए हैं।
