सीकर ,12 जनवरी 2023 (ए) । भारतीय मानक ब्यूरो, राजस्थान की टीम द्वारा 12 जनवरी को सीकर शहर के स्टेशन रोड पर स्थित मेसर्स टॉय हाउस नामक दुकान पर छापेमारी की कार्यवाही की गई और बड़ी संख्या में बिना आई. एस. आई मार्का और घटिया मलिटी के खिलौने जब्त किए गए, जिनमें ज्यादातर खिलोने मेड इन चाइना पाए गए। उल्लेखनीय है कि ग्राहक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, भारत सरकार द्वारा खिलौनो को भारतीय मानक ब्यूरो के अनिवार्य प्रमाणन के अंतर्गत रखा गया है। भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम (बीआईएस एक्ट 2016) और खिलौनो से सम्बंधित भारत सरकार के गुणवत्ता नियंत्रण आदेश के प्रावधानों के अनुसार बिना आईएसआई मार्क के खिलौनों को बेचना दंडनीय अपराध है और उपरोक्त विक्रेता द्वारा इस आदेश का उल्लंघन होता हुआ पाया गया।
