अंबिकापुर@ओरियंटल पçलक स्कूल के स्काउट्स/गाइड्स रोड़ सेफ़्टी के तहत हुये जागरूक

Share


अंबिकापुर, 12 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छाीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर एवं छाीसगढ़ पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार, सरगुजा पुलिस विभाग एवं जिला संघ सरगुजा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के तत्वधान में जिला संघ अध्यक्ष पपिन्दर सिंह, जिला मुख्य आयुक्त अजय अरुण मिंज एवं जिला शिक्षा अधिकारी व पदेन कमिश्नर संजय गुहे के मार्गदर्शन में स्थानीय ओरियंटल पçलक स्कूल अम्बिकापुर के स्काउट्स एवं गाइड्स को आज सरगुजा यातायात पुलिस टीम के द्वारा 11 से 17 जनवरी तक पूरे प्रदेश में चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत त्रिनेत्र एवं रोड़ सेफ़्टी की जानकारी दी गई, जिला यातायात प्रभारी जयराम चरमाको की उपस्थिति एवं निर्देशन में यातायात, रोड़ सेफ़्टी का वृहद रूप से ओरियंटल पçलक स्कूल के स्काउट्स, गाइड्स को अवगत कराया गया,पूरे प्रदेश में चलाये जा रहे इस मुहिम की शुरुवात सरगुजा जिले में ओरियंटल पçलक स्कूल के स्काउट्स एवं गाइड्स के द्वारा किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य आज के युवा पीढ़ी को सड़क सुरक्षा की जानकारी से अवगत कराना साथ ही जागरूक करना है, जिससे प्रदेश में होने वाले सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सकें, इस सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में ओरियंटल पçलक स्कूल के उप प्राचार्य तहसीन अहमद खान, विद्यालय की शिक्षिका नेहा सिन्हा,साईदा खानम,खुशबू वर्मा शिक्षक सुब्रत सेन,मो.मेराज, मुकेश जॉन,उपस्थित रहे, इस सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का संचालन भारत स्काउट्स एवं गाइड्स सरगुजा जिला संगठन आयुक्त योगेश विश्वकर्मा के द्वारा किया गया ।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply