अंबिकापुर, 12 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। साइबर ठगी के मामले में सरगुजा पुलिस ने अंतरर्राज्यीय ठग गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार उमाकांत सिंह सा. रिखी थाना उदयपुर द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी को कॉल कर फोन पे नम्बर पर कैस बैक का लालच देकर राशि रिसीव करने के नाम पर 1 लाख 54 हजार 475 रुपये का ठगी फोन पे के माध्यम से किया गया है, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध घटित होना पाये जाने से 420 भा.द.वि एवं 66 (सी), 66 (डी) आई. टी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दूसरे मामले मे आवेदक मंगलू कुजूर साकिन मानिकप्रकासपुर अम्बिकापुर के द्वारा थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि आवेदक के मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर बैंक में जमा रकम की विस्तृत जानकारी लेकर 1 लाख 80 हजार रूपय की राशि फिक्स डिपाजिट में से ठगी कर आहरण कर लिया गया हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल सदर धारा 420 भा द वि 66(सी),66 (डी) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था, मामले में पूर्व मे 01 आरोपी की गिरफ़्तारी हो चुकी थी और एक आरोपी घटना दिनांक से फरार था। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के निर्देशन मे जिले में साइबर अपराधों पर व्यापक नियंत्रण हेतु साइबर क्लीन अभियान के द्वारा आनलाइन ठगी के मामलो मे आरोपियों पर त्वरित एवं सख्त कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश जारी किये गए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, अनुविभागिय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण) अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे 12 सदस्यीय टीम आरोपियों के धरपकड़ हेतु साइबर सेल से आवश्यक तकनिकी जानकारी प्राप्त कर जिला देवघर झारखण्ड भेजी गई थी, पुलिस टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक धीरेन्द्र दुबे द्वारा किया जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों का पता तलाश कर घेराबंदी कर 03 आरोपियों को पकडऩे मे सफलता मिली, जिसमे से 02 आरोपी फोन पे के माध्यम से ठगी करने वाले पकडे गए पूछताछ पर अपना नाम अजित कुमार दास, काजल दास दोनो साकिन जसडीह देवघर झारखण्ड का होना बताये एवं दूसरे प्रकरण में बैंकिग गोपनीय जानकारी प्राप्त कर ठगी करने वाले फरार आरोपी से पूछताछ पर अपना नाम राजीव कुमार रंजन साकिन मधुपुर देवघर झारखण्ड का होना बताया, आरोपी पूर्व के साइबर ठगी के मामले में शामिल था, जो घटना के बाद से ही फरार था जिसे पकडऩे में भी सरगुजा पुलिस को कामयाबी प्राप्त हुई हैं। आरोपियों द्वारा फोन पे के माध्यम से कैश बैक का लालच देकर एवं गोपनीय बैंकिग जानकारी प्राप्त कर प्राथियों से लाखो की ठगी करना स्वीकार किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध घटित करना पाए जाने से देवघर झारखण्ड से विधिवत गिरफ्तार कर लाया गया हैं, उक्त आरोपियों पर वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक कलीम खान, थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक धीरेन्द्रनाथ दुबे, सहायक उप निरीक्षक अनवर अली, कृष्ण कुमार यादव, प्र. आर. भोजराज पासवान, शत्रुधन सिह,आर.अनुज जायसवाल, सत्येंद्र दुबे, अजय शर्मा, सुयश पैकरा, शेरशाह मिज, मनीष सिह, जितेश साहू, अमित ज्ञान खलखो शामिल रहे।
