लोक निर्माण विभाग के अधिकारीओ पर ठेकेदार है भारी
मनमाने तरीके से कराया जा रहा है जिल्दा बांधपारा से कदमबहरा एवं गुडघेला से सिंघत पह सड़क मार्ग का नव निर्माण एवं, पुल-पुलिया निर्माण कार्य में गुणवााहीन सामाग्री का उपयोग
अधिकारीयो के आखों के सामने ठेकेदार के द्रारा घटिया गिट्टी का उपयोग कर निर्माण कार्य किया जा रहा है…
एमसीबी कलेक्टर के निरीक्षण में जिस गिट्टी को घटिया बताकर सडक निर्माण कार्य को रोकने एवं जाच के आदेश दिए हैं ठेकेदार के द्रारा इसी गुणवाा विहीन गिट्टी से करोड़ों रुपये की लागत की सडको का जैसे जिलदा बांधपारा से कदमबहरा सडक एवं गुडघेला से सिंघत पहुंच सडक का निर्माण कार्य किया जा रहा है
क्या जिला कलेक्टर इन करोड़ों के लागत से निमिा सडकों की जाच कराएंगे?
क्या ठेकेदार का बिल भुगतान किया जाएगा या सडक के समाग्री की गुणवाा कि जाच के बाद बिलो का भुगतान किया जाएगा?
- राजेन्द्र कुमार शर्मा –
खडगवा, ११ जनवरी 2023(घटती-घटना)।लोक निर्माण विभाग संभाग कोरिया छाीसगढ़ के द्वारा जिल्दा बांधपारा से कदमबहरा एवं गुडघेला से सिंघत सडक निर्माण कार्य के तहत करोडो रुपए की लागत से सड़क नवनिर्माण एवं उन्नयन के कार्य मे नियोजित ठेकेदार द्वारा जमकर मनमानी बरती गई है और नव निर्माण मे बरती जा रही है।
सड़क निर्माण के इस कार्य मे पुल- पुलिया निर्माण के दौरान भी गुणवााहीन निर्माण सामाग्री का उपयोग करते हुए कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।
बता दें कि जिलदा बाधपारा से कदमबहरा होते हुए जिलीबाध कंहारबहरा को एवं गुडघेला नाला से सिंघत को जोड़ने वाले उक्त सड़क मार्ग का नवनिर्माण व उन्नयन कार्य ठेकेदार के द्रारा किया जा रहा है।
लेकिन ठेकेदार की मनमानी के कारण कार्य बिना डलू एम एम प्लांट के करोड़ों रुपये की लागत से सडको का निर्माण कार्य लगभग 80 फीसदी कार्य ही पूर्ण किया जा चुका है।
लोक निर्माण विभाग के देखरेख में हो रहे कार्य प्राक्कलन के विपरीत निर्माण कार्य किया गया है सडक की जीएसबी की एवं डल्यू एम एम की चौडाई जितनी प्राकलन के अनुसार कि जानी थी उस मापदंड के अनुसार सडक पर निर्माण समाग्री का उपयोग नहीं किया गया और सडक निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया गया है।
सडक पर डाली गई समाग्री को छूपाने के लिए साइड सोलडर से ढककर सडक की चौडाई पूर्ण दिखाई गई है जबकि इसकी हकीकत कुछ और है।
जिस सामाग्री का सडक निर्माण कार्य में उपयोग किया जा रहा है, उस समाग्री का सेमपल टेस्ट के लिए उपयोग नहीं किया गया है।
सामाग्री मलिटी परीक्षण हेतु रखी गई समाग्री मे जा अतिरिक्त समाग्री का मिश्रण कर गुणवाापरख दिखाने का प्रयास किया गया है। इस प्रकार जमकर गुणवााहीन निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।
जिससे होने वाले कार्य की मजबूती पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है। जबकि इस कार्य का देखरेख करने वाले संबंधित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ठेकेदार के हाथों की कठपुतली बन उनके इशारे पर घटिया निर्माण कार्य को कर रहे है, तो वही क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले जनप्रतिनियों के पास भी इतनी फुर्सत नही कि किस कदर कार्य कराया जा रहा है, उसका मौके पर जाकर निरीक्षण कर सके।
इस संबंध पर जब निर्माण कार्य की गुणवाा को लेकर विभागीय इंजिनियर से फोन पर बात किया गया तब उन्होंने यह कहा कि ठेकेदार के द्वारा निमार्ण कार्य सही किया जा रहा है हमारे द्वारा समय समय पर जांच किया जा रहा है।