चिरमिरी ने ऐसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की कि 12 ओवर में 281 रन का लक्ष्य दे दिया,जिसका पीछा करते हुए बरबसपुर 156 में ही ढेर हो गई
चिरमिरी के बल्लेबाजों की बैटिंग देख दर्शक भी आश्चर्यचकित रह गए,12 ओवर में 281 रन बनाना रहा कतोहल का विषय
गोंडवाना कप प्रतियोगिता का फाइनल चिरमिरी व आरएससी बरबसपुर के मध्य खेला गया
-संवाददाता –
एमसीबी/बरबसपुर 11 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। गोड़वाना क्रिकेट कप प्रतियोगिता फाइनल 10 जनवरी को चिरमिरी व आरएससी बरबसपुर के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर चिरमिरी ने बल्लेबाजी का फैसला किया और 12 ओवर में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 281 रन का विशाल लक्ष्य सामने वाले टीम के लिए खड़ा कर दिया जिसका पीछा करते हुए बरबसपुर की टीम ने 156 रन पर ही सिमट गई, इस मैच को चिरीमिरी ने 125 रनों से जीत लिय, इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे नरेंद्र सिंह, मैन ऑफ द सीरीज अहमद रजा, बेस्ट कैच अभिषेक शर्मा, बेस्ट बालर विकाश सिंह, फेयर प्लेयर अवार्ड दीपक सिंह को दिया गया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता की खासियत यह रही चिरमिरी ने जिस तरीके से बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया यह आश्चर्यचकित करने वाला था अच्छी-अच्छी टीमें इतने कम ओवर में इतना विशाल स्कोर नहीं खड़ा कर पाती सिर्फ 12 ओवर में 281 रन का विशाल इसको खड़ा करना कोई आम बात नहीं खिलाडि़यों ने जिस प्रकार से खेल दिखाया यह काफी उत्कृष्ट था।
गोंडवाना कप दिनांक 24/12/2022 को प्रारंभ हुआ जिसमें 43 टीमों ने भाग लिया फाइनल मुकाबला दिनांक 10/01/2023 चिरमिरी और आरएससी के मध्य खेला गया, क्रिकेट फाइनल मैच मुख्य अतिथि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम के एवं अतिथि फनिक सिंह की अध्यक्षता में प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विशिष्ट अतिथि संजय कमरों प्रदेश अध्यक्ष गोगपा जिला अध्यक्ष केवल मरकाम उपस्थित रहे कार्यक्रम के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल (चीकू )ने प्रतियोगिता के प्रारंभ और समापन तक के कार्यक्रम पर विस्तार से बताते हुए कहा की स्व. जय प्रताप सिंह एक होनहार खिलाड़ी और मिलन सार व्यक्तित्व के धनी थे खेल प्रतियोगिता से स्वस्थ मन तन और सौहाद्र के साथ साथ बेहतर चरित्र का निर्माण होता है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्याम सिंह मरकाम ने कहा गोंडवाना कप खेल जैसी प्रतियोगिता गांव गांव में हो और हम सबका यही प्रयास रहेगा की हर संभव सहयोग हमारी पार्टी और व्यक्तिगत रूप से मेरे द्वारा की जाएगी वही सैला करमा दल द्वारा जोरदार स्वागत किया गया बेहतर प्रस्तुति के उपरांत राष्टीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम द्वारा घोषणा की गई की शीघ्र ही मेरे द्वारा सैला दल को ड्रेस प्रदान किया जाएगा वही सैकड़ों यूवाओ ने अतिथि गणों का जोरदार अतीश बाजी करते हुए फूल मालाओं से पहना कर स्वागत किया वही समृद्धि रियाल स्टेट समाज सेवी फनिक सिंह द्वारा यूवाओ को संबोधित करते हुए कहा की समाज को जोड़ने आपसी भाई चारा बने रहे इस हेतु खेलो का आयोजन होता रहना चाहिए कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष द्वारा भी संबोधित करते हुए, जीती हुई टीम को बधाई और हारी हुई टीम को और मेहनत करने की बात कहते हुए बधाई दी कार्यक्रम को गौरी शंकर जयसवाल द्वारा भी संबोधित करते हुए सफल आयोजन पर समिति को बधाई दी इस कार्य कर्म का संचालन सुरेंद्र अग्रवाल (भूतपूर्व सरपंच) द्वारा किया गया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष केवल मरकाम जिला अध्यक्ष सुरेश सिंह संभागीय मंत्री इरफान सेख मोहन मरकाम कानस चेचाम शिव सिंह ज्ञान सिंह मनोहर सिंह रविन्द्र सिंह गौरी शंकर जायसवाल मदन सिंह श्याम चंद्रभान सिंह बीरेंद्र सिंह अजय सिंह कन्हैया सिंह धरम दास राम करण बोधन सिंह सुरेश सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता ग्रामीण जन उपस्थित रहे कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन समिति के सचिव अविनाश सहनी द्वारा किया गया। प्रकाश सिंह, अभिषेक शर्मा, बालम सिंह, दीपक सिंह, ओम प्रजापति, विकाश सिंह, सौरव सिंह, विशाल सिंह, नीरज सिंह, अर्जुन कश्यप, आशीष कश्यप, विनोद राय, हर्ष अग्रवाल, दुर्गेश प्रजापति, अभि याद, विकाश राय, चांदसी दास, अनिल साहू, कमलेश साहू, समर अग्रवाल का सराहनीय योगदान रहा।