लखनपुर@लखनपुर पुलिस के द्वारा शैक्षणिक संस्थानों में मनाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह

Share


लखनपुर, 11 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार प्रदेशभर में पुलिस के द्वारा 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में सरगुजा पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में लखनपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी डॉ प्रशांत देवांगन के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस में 11 जनवरी दिन बुधवार को लखनपुर के निजी स्कूल पंडित जवाहरलाल नेहरू शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अन्य शैक्षणिक संस्थानों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर यातायात सुरक्षा के संबंध में अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराया गया साथ ही साथ सरगुजा पुलिस के द्वारा त्रिनेत्र नंबर जारी किया गया है। जिसमे कोई भी नागरिक यातायात नियमों का उल्लंघन करने की शिकायत कर सकते हैं। जिसकी विस्तृत जानकारी प्रशिक्षु डीएसपी डॉ प्रशांत देवांगन के द्वारा स्कूल के सछात्र-छात्राओं को दी है इस दौरान, आरक्षक दशरथ राजवाड़े, राकेश यादव, देवेंद्र सिंह सक्रिय रहे ।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply