- संवाददाता –
कोरबा, १० जनवरी 2023(घटती-घटना)। एसईसीएल की मानिकपुर कोल परियोजना में नियोजित कंलिगा ठेका कंपनी में स्थानीय भू-विस्थापितों को रोजगार दिए जाने को लेकर पिछले एक सप्ताह से प्रदर्शन कर रहे भू-विस्थापितों को राजस्व मंत्री का मिला साथ ढ्ढ कंलिगा ठेका कंपनी में भू-विस्थापितों को रोजगार दिए जाने को लेकर पिछले एक सप्ताह से किये जा रहे प्रदर्शन में प्रदेश के राजस्व मंत्री सह कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल ने मौके पर पहुंच भू-विस्थापितों के साथ धरने पर बैठने से एसईसीएल अधिकारी आये सकते में। उन्होंने इस दौरान एसईसीएल प्रबंधन को आड़े हांतों लेते हुए कहा के सुधर जाओ नहीं तो सुधार देंगे ढ्ढ उन्होंने जल्द भू-विस्थापितों की समस्याओं को दूर करते हुए उन्हें रोजगार देने की बात कही ढ्ढ उन्होंने कहा के एसईसीएल द्वारा नियोजित
जो भी कंपनी बहार से आये हैं ,ऐसा नहीं होगा के वे सारे कर्मचारी बहार से लेकर आएंगे उन्हें यहाँ के लोगों को योग्यता अनुसार पहले कार्य में रखना होगा, क्योंकि यहाँ के लोग एवं ग्रामीण अपनी जमीन एसईसीएल प्रबंधन को दे रखी है और एसईसीएल सब भू-विस्थापितों को रोजगार में नहीं रख सकता है पर जो एसईसीएल कि सहायक कंपनियां बाहर से कार्य करने के लिए नियोजित किया गया है ,उनमें भू-विस्थापितों को रोजगार में रखना होगा ढ्ढ इस मुद्दे पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के हस्तक्षेप के बाद निश्चित ही किसी निष्कर्ष में पहुँचने की उम्मीद जताई जा रही है।
