Breaking News

कोरबा@अधिकारियों-कर्मचारियों की मिलीभगत,विभागीय तौल कांटा से रोजाना हो रहा लाखों का कोयला पार

Share

  • राजा मुखर्जी-
    कोरबा, 10 जनवरी 2023(घटती-घटना)।एसईसीएल की सराईपाली परियोजना अंतर्गत बुड़बुड़ खदान से ओवरलोड के जरिये प्रति ट्रेलर भार क्षमता के अलावा लगभग 01 टन से अधिक अवैध कोयला लोड कर चोरी का खेल पिछले लंबे समय से खदान अधिकारियों- कर्मचारियों की मिलीभगत से चल रहा है। कार्रवाई के अभाव में चोरी पर लगाम नहीं लग पा रही । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुड़बुड़ खदान से कोयला लेकर निकलने वाले ट्रेलरों को एसईसीएल के विभागीय कांटा से तौल करवाकर खदान से बाहर निकलना रहता है। इसमें चोरी करने के नायाब तरीका के तहत कोयला लोड मालवाहकों में भाड़ा पर्ची में अंकित भार क्षमता से करीबन 01 टन से भी अधिक अतिरिक्त कोयला लोड करवा कर खदान से बाहर भेजा जाता है। इस मामले में कोयला चोरों से खदान अधिकारियों-कर्मचारियों की मिलीभगत की बात बतायी जा रही है। सूत्रों के मुताबित उक्त खदान में वर्तमान लगभग 150 मालवाहक वाहन कोयला परिवहन के लिए लगती हैं। बताया जा रहा कि एक ट्रेलर की भार क्षमता औसतन 39 टन रहती है, किंतु इस क्षमता के अतिरिक्त 01 टन से अधिक कोयला मालवाहकों में लोड कराया जाता है, जबकि विभागीय तौल कांटा से भाड़ा पर्ची में अंकित भार होना बताकर वाहन गंतव्य की ओर रवाना कर दिया जाता है। देखा जाए तो रोजाना सैकड़ों टन कोयला खदान भीतर से बेरोक-टोक कोल माफियाओं तक जा रहा है, जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा सकती है। बुड़बुड़ खदान से प्रतिदिन लाखों के कोयले की हो रही हेराफरी मामले में खदान अधिकारियों-कर्मचारियों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि बिना मिलीभगत यह कार्य संभव नहीं। कोयला चोरी से एसईसीएल को भारी क्षति पहुंच रही , वहीं संलिप्त लोग मालामाल हो रहे हैं। एसईसीएल सराईपाली परियोजना के शीर्ष अफसर इस ओर गंभीरता से संज्ञान लेकर बुड़बुड़ में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों पर लगाम कसते हुए इस चोरी के खेल पर रोक लगाएं, नहीं तो यह खेल निर्बाध जारी रहेगा।

Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply