बैकुण्ठपुर@भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष,सहायक संचालक उद्यानिकी,सहित 9 लोगों पर धोखाधड़ी मामले में प्राथमिकी हुई दर्ज

Share

आजाक थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी,अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम सहित दर्जन भर धाराओं में दर्ज की प्राथमिकी
सामुदायिक तालाब निर्माण के लिए जारी वित्तीय सहायता राशि में धोखाधड़ी का किया गया था प्रयास
सोनहत के किसान के साथ की जा रही थी धोखाधड़ी,20 लाख की राशि हड़पने का था विचार
भाजपा नेता पर गड़बड़ी और धोखाधड़ी मामले में प्रशासन एवम पुलिस ने दिखाई कार्यवाही को लेकर जल्दबाजी
बैकुंठपुर के ग्राम खांडा सरपंच पर कब होगी कार्यवाही,अब उठ रहे सवाल?
क्या खांडा सरपंच पर विधायक के खास होने के कारण नहीं हो रही कार्यवाही?
खांडा सरपंच भी जांच में पाए गए हैं दोषी,लाखों रुपए के गबन की जांच हुई और सही पाया गया
क्या भाजपा नेता की ही तरह अब खांडा सरपंच पर भी होगी कार्यवाही?

-रवि सिंह –
बैकुण्ठपुर 10 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। कोरिया जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है,खबर धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है और यह धोखाधड़ी 20 लाख रुपयों की होने वाली थी और जो पकड़ में आ गई और जिसकी जांच हुई और मामला सही पाया गया और अब सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है और पुलिस कार्यवाही के लिए तैयार है। मामला सोनहत थाना क्षेत्र का है और जिसके साथ धोखाधड़ी होने वाली थी वह सोनहत के ग्राम राउतसरई का निवासी था,जानकारी के अनुसार राउतसरई निवासी आनंदी पिता स्वर्गीय सोमार साय जाति गोंड उम्र 80 वर्ष की भूमि पर सामुदायिक तालाब निर्माण हेतु 20 लाख की राशि राष्ट्रीय बागवानी मिशन अंतर्गत स्वीकृत हुई थी,यह राशि उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रदाय की जाने वाली थी और इसी राशि की धोखाधड़ी करने का प्रयास किया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार हितग्राही आनंदी को मिलने वाली राशि जो 20 लाख थी पर कुछ लोगों की नजर लग गई और उसमें भाजपा कोरिया जिला युवा मोर्चा का अध्यक्ष भी शामिल था,युवा मोर्चा कोरिया जिलाध्यक्ष सहित इस पूरे धोखाधड़ी प्रयास में उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक विनय त्रिपाठी भी शामिल थे वहीं 9 अन्य लोग भी पूरे मामले में शामिल थे जिनके खिलाफ अपराध दर्ज हुआ है। मामले में हितग्राही को जब खुद के साथ धोखाधड़ी होने का आभास हुआ उसने शिकायत की और कलेक्टर कोरिया ने जांच का जिम्मा जिला पंचायत कोरिया की मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिया और जांच उपरांत जैसा की बताया जा रहा है हितग्राही के आरोप सही पाए गए और उसकी शिकायत पर आजाक थाने में अपराध दर्ज हुआ।

भाजपा नेता पर हुई प्राथमिकी दर्ज,खांडा सरपंच पर कब होगी कार्यवाही सवाल?
एक बड़े धोखाधड़ी मामले में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर ली गई और जांच में भी विलंब कहीं नजर नहीं आया,गलत हुआ और जांच कर कार्यवाही की अनुसंशा की गई यह भी सही है लेकिन यदि ऐसे ही एक अन्य मामले पर नजर डाली जाए तो प्रशासनिक कार्यवाही पर प्रश्नचिन्ह लगता हुआ नजर आता है और यह समझ में आता है की सत्ता के साथ यदि शामिल रहकर गड़बड़ी की जाए तो कार्यवाही नहीं होगी और धोखाधड़ी करके भी निश्चिंत रहा जा सकता है। मामला बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत खांडा का है जहां के सरपंच पर लाखों रुपए की गड़बड़ी का आरोप है फर्जीवाड़े का आरोप साबित भी हो चुका हैं जांच उपरांत उसके बाद भी वह कार्यवाही से बचा हुआ है और उसके ऊपर कार्यवाही कब होगी यह सवाल खड़ा हो रहा है। सरपंच ने ग्राम के विकास के लिए मिली राशि का बंदरबांट किया और लाखों डकारने के बाद भी पद पर बना हुआ है उसके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई यह प्रशासन की तरफ से उसे दी जा रही कैसी छूट है यह भी सवाल उठ रहा है। सरपंच खांडा पर प्रशासन कब कार्यवाही करता है देखने वाली बात होगी।
विधायक का खास होना सरपंच के लिए कार्यवाही से बचने का कारण तो नहीं
खांडा सरपंच जिसके ऊपर ग्राम विकास निधि से लाखो रुपए गबन करने का आरोप है जो सिद्ध हो चुके आरोप हैं और बावजूद उसके ऊपर कार्यवाही नहीं होने के पीछे की मुख्य वजह यह मानी जा रही है की विधायक का खास होना उसके लिए कवच का काम कर रहा है और इसीलिए उसके ऊपर कार्यवाही नहीं हो रही है और वह गबन करके भी निश्चिंत है।
इन धाराओं के तहत दर्ज हुई प्राथमिकी
जांच उपरांत आजाक थाने में पुलिस ने 419, 420, 467, 468, 471, 472, 474, 409, 120 बी भादवि तथा 1/2023 ईआइटीटी 66 घ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम एवम 3(2) (5) 3 (2) (5क) एससी/एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
आरोपियों में कौन-कौन है शामिल
मामले में भाजयुमो जिला कोरिया अध्यक्ष अंचल किशोर राजवाड़े, उद्यानिकी विभाग के ही सहायक संचालक विनय त्रिपाठी, सहित उद्यान जिला पंचायत के तीन अधिकारी स्पलायर फर्म का संचालक सहित कई अन्य शामिल थे। मामले में सभी के नाम समाने नहीं आ सके हैं लेकिन संख्या अधिक है और यह पूरा फर्जीवाड़ा बड़े ही सुनियोजित तरीके से किया जाने वाला था।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply