?????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

सूरजपुर@डॉ.श्वेता तिवारी ने निभाया सामाजिक सरोकार, चट्टीडांड़ स्कूल के सभी बच्चों को बांटे स्वेटर

Share

  • संवाददाता –
    सूरजपुर , 10 जनवरी 2023(घटती-घटना)।जिले में चल रही शीत लहर और ठंड का कहर धीरे-धीरे बढ़ते ही जा रहा है, हमारे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ बच्चे ऐसे भी हैं, जिनके पास पहनने के लिए गर्म कपड़े नहीं है, ऐसे जरूरतमंद बच्चों को ठंड से बचाने के लिए जिले के अनेक समाजसेवी सामने आ रहे है। ऐसे ही सूरजपुर विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला चट्टीडांड़ स्कूल के जरूरतमंद बच्चों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लटोरी में पदस्थ डॉ.श्वेता तिवारी मसीहा बनकर सामने आई । सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहने वाली डॉ.श्वेता तिवारी ने मंगलवार को शासकीय प्राथमिक शाला चट्टीडांड़ स्कूल के कक्षा पहली से पाँचवी तक के सभी विद्यार्थियों को ठंड से बचने के लिए अपने स्वयं के खर्च पर एक ही रंग के स्वेटर बांटे,कड़कड़ाती ठंड के बीच स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी झलक उठी । स्वेटर पहनने के बाद बच्चों के चेहरों में खुशियां देखने लायक थी। स्वेटर पाकर बच्चों को ठंडी से राहत मिली है। डॉ.श्वेता तिवारी ने कहा कि जरूरतमंद बच्चों के साथ अपनी खुशी को साझा करने के दौरान इन बच्चों के चेहरों पर काफी खुशी देखने को मिली। बच्चों को ईश्वर का स्वरूप माना जाता हैं,जिनकी मुस्कान से ईश्वर भी प्रसन्न होते हैं। डॉ. श्वेता तिवारी ने आगे बताया कि स्कूल की शिक्षिका विनिता सिंह के द्वारा अपने स्कूल के बच्चों की स्थिति से मुझे अवगत कराकर बच्चों की मदद करने के लिए सहयोग मांगा गया था। चट्टीडांड़ स्कूल के अधिकांश बच्चों के अभिभावकों की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब हैं, जिसकी वजह से ये बहुत मुश्किल से अपना जीवन यापन कर पाते हैं, ऐसे में ये अपनी हर जरूरत को पूरा करने में सक्षम नहीं है और इतनी कड़ाके की ठंड में भी इनके पास पहनने के लिए स्वेटर तक नहीं है। तब मैंने स्कूल में अध्ययनरत सभी बच्चों को ठंड से बचाने के लिए स्वेटर वितरण किया। बच्चों को स्वेटर वितरण के लिए शासकीय प्राथमिक शाला चट्टीडांड़ स्कूल के प्रधानपाठक गौतम शर्मा,शिक्षिका विनिता सिंह और शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष बंटेश्वर सारथी और सभी सदस्यों ने डॉ. श्वेता तिवारी का आभार व्यक्त किया।

Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply